Ukraine Rebuilding Conference : यूक्रेन के पुनर्निर्माण करने के लिए इटली में चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य यूक्रेनी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मिलकर काम करना होगा.
Ukraine Rebuilding Conference : रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों में यूक्रेन के कई प्रांत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही कई प्रांतों को भी अपने कब्जे में ले लिया और उन एरिया को फिर से बसाने की कवायद शुरू कर दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) का सीधा उद्देश्य यूक्रेनी को विसैन्यीकृत करना है. इसी कड़ी में इटली ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर चौथे वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जबकि रूस अपने युद्ध पहले मुकाबले तेज करता जा रहा है. वहीं, इटली ने रक्षा, खनन, ऊर्जा और परियोजनाओं पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक और व्यावसायिक नेताओं को आमंत्रित किया है. मामला यह है कि कीव की भविष्य में रक्षा मदद करने के लिए अमेरिका पर शंकाएं जताई जा रही हैं.
10 क्षेत्रों में रूस ने किया ड्रोन से हमला
प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने गुरुवार को इस बैठक का उद्घाटन किया है. बताया जा रहा है कि यह सम्मेलन ऐसे वक्त में शुरू होने जा रहा है जब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं और इसी हफ्ते 10 क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर पर ड्रोन दागे हैं. दूसरी तरफ इटली के आयोजकों ने कहा कि इसमें 100 आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और 40 से अधिक इंटरनेशनल बैंक इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. 2 हजार व्यवसाय और यूक्रेनी सरकार में मंत्री सम्मेलन में आयोजित मंत्रिस्तरीय एक बैठक होगी. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को सीधे यूक्रेनी प्रतिनिधियों से संवाद करवाया जाएगा.
निवेशकों के साथ संयुक्त साझेदारियां होंगी
साथ ही सम्मेलन का लक्ष्य यह भी है कि इंटरनेशनल निवेशकों को यूक्रेनी समकक्षों के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा निवेशकों के साथ संयुक्त साझेदारियां भी बनाई जाएगी ताकि पुनर्निर्माण के साथ उसका तेजी से आधुनिकीकरण भी किया जा सके. यूरोपीय संघ में प्रवेश करने के अलावा कई स्तरों पर सुधार भी किए जा सके. सम्मेलन की एक रात पहले इटली के न्याय मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को कीव के साथ जेल सहयोग पर एक समझौता किया जाएगा. दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय ने ओडेसा बाल अस्पताल के लिए एक नया मंडप बनाने और 30 मिलियन यूरो के ऋण के माध्यम से उसके लिए चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक समझौते की घोषणा की. इसी बीच रोम स्थित अंतरराष्ट्रीय राजनीति अध्ययन संस्थान के शोध अध्येता टाफुरो एम्ब्रोसेट्टी ने बताया कि जब युद्ध अपने चरम स्तर पर चल रहा हो तो उस वक्त पुनर्निर्माण की बात करना थोड़ा अटपटा लग रहा है, जबकि उसमें कई स्तरों पर सुधार करने की बात कही जा रही हो.
यह भी पढ़ें- PM Modi: 5 देशों की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे पीएम मोदी, ग्लोबल साउथ में गूंजा भारत का डंका
