Pakistan Terrorism : पाकिस्तान बलूचिस्तान में एक यात्री बस को रोककर आतंकियों ने 9 लोगों पर गोलीबारी कर दी. बलूच के मुख्यमंत्री ने कहा कि उग्रवादियों को जमीन से खोदकर निकाला जाएगा.
Pakistan Terrorism : पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने दो बसों को रोककर पंजाब के 9 यात्रियों को उतारकर गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने झोब के सुर-दकाई इलाके में उग्रवादियों ने लाहौर जा रही दो बसों को अपना निशाना बनाया है. इसके बाद उनका पहचान पत्र देखने के बाद उन्हें बस से उतारा गया और फिर गोली मार दी गई. फिलहाल किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सहायक आयुक्त झोब नवीद आलम ने बताया कि दोनों बसों से अगवा किए गए 9 लोगों की हत्या कर दी गई है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी 9 मृतक पंजाब के विभिन्न प्रांत के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
आलम ने आगे कहा कि हमने 9 शवों को पोस्टमार्टम और दफनाने के लिए अस्पताल भेज दिया है. सुरक्षा बलों ने राजमार्ग पर यातायात रोक दिया और अपराधियों को पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, 9 लोगों की हत्या की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती (Mir Sarfraz Bugti) ने कहा कि पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या एक अक्षम्य अपराध है. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों ने यह भी साफ कर दिया है कि वह इंसान नहीं है, बल्कि कायर जानवर हैं. बलूचिस्तान की धरती पर जिन लोगों की हत्या की गई है उनका खून व्यर्थ नहीं जाएगा और सरकार इन हत्यारों को जमीन के नीचे भी ढूंढ निकालेगी.
पंजाब के रहने वाले थे मृतक
वहीं, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा की है और उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोश लोगों को निशाना बनाकर बर्बरता दिखाई है. यह पहली बार नहीं है जब विद्रोहियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान के विभिन्न राजमार्गों पर चलने वाली यात्री बसों को निशाना बनाया है. इसी बीच विद्रोहियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग अन्य आतंकी हमले किए हैं. इस हमले को लेकर बलूचिस्तान शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. बलूचिस्तान मीडिया में रिपोर्टों में दावा किया गया है कि विद्रोहियों ने रात के दौरान प्रांत में कई जगहों पर हमले किए हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ वार! ब्राजील के बाद अब कनाडा बना निशाना; इस दिन से लगेगा 35% शुल्क
