Home मनोरंजन Bollywood Inspirational Movies: ये हैं बॉलीवुड की सबसे इंस्पायरिंग 6 फिल्में, जो दिल को छूकर और सोच बदल देती हैं

Bollywood Inspirational Movies: ये हैं बॉलीवुड की सबसे इंस्पायरिंग 6 फिल्में, जो दिल को छूकर और सोच बदल देती हैं

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood Inspirational Movies: ये हैं बॉलीवुड की सबसे इंस्पायरिंग 6 फिल्में, जो दिल को छूकर सोच बदल देती हैं

Bollywood Inspirational Movies: कुछ फिल्मों की सबसे बड़ी खूबी ये होती कि वो सिर्फ लोगों को इंस्पायर नहीं करतीं, बल्कि उनके अंदर कुछ बेहतर करने की आग जगा देती हैं. आज आपके लिए ऐसी ही 6 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

12 July, 2025

Bollywood Inspirational Movies: बॉलीवुड सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया ही नहीं, बल्कि वो आईना है जो सोसाइटी, स्ट्रगल और सपनों को बड़े पर्दे पर उतारता है. कुछ फिल्में होती हैं जो हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो इंसान के अंदर कुछ कर गुज़रने की आग जगा देती हैं. ऐसी इंस्पायरिंग फिल्में लंबे समय तक लोगों के दिल में बसी रही हैं और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए बॉलीवुड की कुछ सबसे इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये फिल्में हर उम्र के लोगों को देखनी चाहिएं.

Bollywood Inspirational Movies

भाग मिल्खा भाग

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग फरहान अख्तर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फरहान अख्तर ने इस फिल्म में ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का रोल किया था. आज भी ये किरदार यंग लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.

Bollywood Inspirational Movies

मैरी कॉम

प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कॉम साल 2014 में रिलीज हुई थी. बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक में पीसी ने बड़ा ही शानदार काम किया. ये फिल्म साबित करती है कि मां बनने के बाद भी सपनों को जिया जा सकता है. ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए, खासतौर से महिलाओं को.

Bollywood Inspirational Movies

इक़बाल

इस लिस्ट में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म इकबाल का नाम भी शामिल है. फिल्म में श्रेयास तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह और श्वेता बासु प्रसाद जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. कहानी एक गूंगे बहरे लड़के की है जो इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने का सपना देखता है. इसकी कहानी बताती है कि सिचुएशन कैसी भी हों, अगर जुनून है तो मंज़िल मिल ही जाती है.

यह भी पढ़ेंः Maalik Review: राजकुमार राव ने मचाया पर्दे पर तहलका, ‘मालिक’ बन बैठा बॉलीवुड का नया बॉस

Bollywood Inspirational Movies

3 इडियट्स

आमिर खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाने वाली ये फिल्म आज भी करोड़ों लोगों की फेवरेट है. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और मोना सिंह भी हैं.

Bollywood Inspirational Movies

तारे ज़मीन पर

आमिर खान की तारे ज़मीन पर साल 2007 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. कहानी एक बच्चे के नज़रिए से दुनिया देखने की, एक ऐसी दुनिया जिसमें हर बच्चा खास होता है. ये एक इमोशनल कहानी जिसे हर मां-बाप को एक बार तो जरूर देखना चाहिए.

Bollywood Inspirational Movies

चक दे इंडिया

चक दे इंडिया भी साल 2007 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने महिलाओं की हॉकी टीम के कोच कबीर खान का रोल किया था. ये फिल्म फीमेल हॉकी टीम की जीत की कहानी नहीं बल्कि, उनके आत्मसम्मान की कहानी भी है. शाहरुख खान का सात मिनट वाला डायलॉग आज भी मोटिवेशन देता है.

यह भी पढ़ेंः सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?