Dhurandhar Actress Sara Arjun : रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के फर्स्ट लुक ने फैन्स को खुश कर दिया है. लेकिन उससे ज्यादा मूवी की एक्ट्रेस सारा अर्जुन की चर्चा हो रही है.
Dhurandhar Actress Sara Arjun : रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन उससे ज्यादा चर्चा फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन की चर्चा हो रही है. फर्स्ट लुक के बाद से ही लोग इस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि उन्हें पहले कहीं देखा गया था. वह और कोई नहीं सारा हैं. सारा को क्लिनिक प्लस गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. वह जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो अब अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं.
सलमान खान के साथ भी कर चुकी हैं काम
बता दें कि सारा ने भाईजान सलमान खान के साथ भी काम किया है. साल 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ में भी सारा अर्जुन थोड़ी देर के लिए नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने छोटी स्कूल की बच्ची का रोल प्ले किया था. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म PS-1 में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था. साथ ही सारा ने कई फिल्मों और ऐड्स में काम किया है.
यह भी पढ़ें: सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंस कर लोट-पोट हुए फैन्स; इन दिग्गजों के साथ सजी फिल्म
रणवीर-सारा के ऐज गैप पर भी बात
वहीं, रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच करीब 20 साल का ऐज गैप है, जिसे लेकर भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोग इस बात से निराश भी दिख रहे हैं कि इतनी छोटी एक्ट्रेस को कास्ट करने की जगह मेकर्स को रणवीर के ऐज की हिरोइन को कास्ट करना चाहिए था. बता दें कि सारा साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इनमें ‘दीवा थिरूमगल’,’डायन’, ‘सैवम’ और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों शामिल हैं.
कभी सिंपल तो कभी बोल्ड लुक
फर्स्ट लुक में वह कभी बेहद सिंपल दिखी तो कभी उनका अंदाज बेहद बोल्ड लगा. अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आग की तरह फैल रही है. वह अभी बस 20 साल की हैं. काफी कम उम्र में उन्होंने अपनी पहचान बना ली है.
यह भी पढ़ें: ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने पहले दिन बिखेरी निराशा, बॉक्स ऑफिस का हाल देख चौंक जाएंगे आप
