Home Top News ‘51000 बांटे नियुक्ति पत्र…’ PM मोदी बोले- युवाओं के कौशल ने बढ़ाया मान, हर क्षेत्र में हुआ काम

‘51000 बांटे नियुक्ति पत्र…’ PM मोदी बोले- युवाओं के कौशल ने बढ़ाया मान, हर क्षेत्र में हुआ काम

by Sachin Kumar
0 comment
PM Modi highlights govt focus generating employment

PM Modi News : 16वें रोजगार मेले के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्रों को वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल ही, भविष्य की पूंजी होती है.

PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16वें रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर सरकार के फोकस पर जोर देते हुए बताया कि 11 सालों में हर सेक्टर में विकास हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं का कौशल ही देश के भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी होती है. साथ ही हमारी सरकार इस पूंजी का संरक्षण करने के साथ समृद्धि का सूत्र बांधने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन पहले ही पांच देशों की यात्रा से लौटा हूं और वहां पर भारत के युवाओं की धूम मची है. इसके अलावा इस दौरान पांच देशों के साथ जो समझौते किए गए हैं उनसे युवाओं को काफी फायदा होगा.

सरकारी योजनाओं ने जीवन स्तर को बेहतर किया

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है और वह अपनी आर्थिक स्थिति को लगातार मजबूत हुए देख रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाना, 10 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन या फिर रूफटॉप सोलर कार्यक्रम ने बड़ी भूमिका अदा की है. उन्होंने यह भी कहा कि इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश में युवाओं के लिए रोजगार अवसर भी पैदा हुए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीत 10 वर्षों में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया. इसके अलावा इन गरीब लोगों को जीवन काफी कठिनाईयों से गुजर रहा था और प्रतिदिन मौत का डर सताता रहता था. लेकिन अब वह लोग मजबूत हुए हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्वदेशी क्षमता पर भरोसा बढ़ा

बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से विनिर्माण को बढ़ाना देने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पांच गुना से ज़्यादा बढ़ गया है. साथ ही मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों की संख्या भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हुई है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान भारत की स्वदेशी सैन्य क्षमता का उल्लेख करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा विनिर्माण पर गर्व से चर्चा हो रही है और यही वजह है कि रक्षा उत्पादन का मूल्य 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. उन्होंने अपने हाल ही में पांच देशों की यात्रा का भी जिक्र करते हुए बताया कि पूरी दुनिया अब भारत के लोगों और लोकतंत्र की ताकत को पहचान रही है. साथ ही भारत की सबसे बड़ी पूंजी युवाओं की आबादी है और यही देश के भविष्य की गारंटी है.

यह भी पढ़ें- टेकऑफ के बाद बंद हुआ इंजन, सामने आई पायलटों के बीच की बातचीत; पता चली हादसे की वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?