Air India Plane Crash: अहमदाबाद में Air India-171 विमान हादसे की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
Air India Plane Crash: अहमदाबाद में Air India-171 विमान हादसे ने देश को झकझोर के रख दिया था. उसमें करीब 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी. अब इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें कई चौकाने वाले सच सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन के टेकऑफ होने के बाद से दोनों इंजन अचानक से बंद हो गए थे, जिससे विमान के इंजन तक फ्यूल नहीं पहुंच सका और वह क्रैश हो गया. हालांकि, विमान से पक्षी के टकराने के कोई निशान नहीं मिले हैं.
ऐसे हुआ प्लान क्रैश

AAIB की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार विमान ने सही तरीके से टेकऑफ किया था. इसके बाद सब कुछ सामान्य था और वह जरूरी ऊंचाई तक भी पहुंच गया, लेकिन तभी दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच ‘रन’ से ‘कटऑफ’ में चले गए जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इसका मतलब है कि इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया.
यह भी पढ़ें: AI plane crash: एयर इंडिया का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिला, जांच में मिलेगी मदद तेज; खुलेंगे कई राज
पायलटों के बीच हुई बातचीत

इस रिपोर्ट में फ्लाइट के दोनों पायलट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर के बीच हुई बातचीत का भी खुलासा हुआ है. उन्होंने इस दौरान यहीं पूछा कि इंजन क्यों बंद हुआ, जो सबसे बड़ा सवाल है. बातचीत में पहले पायलट ने पूछा कि तुमने स्विच क्यों बंद किया? इसका जवाब देते हुए दूसरे पायलट ने कहा कि मैंने नहीं किया. तकनीकी खराबी की वजह से ये हादसा हो सकता है.

इंजन चालू करने की कोशिश
बता दें कि इसके बाद से पायलट ने इंजन ऑन करने की कोशिश की थी. इस दौरान रैम एयर टर्बाइन (RAT) बाहर आ गई थी, जो बताता है कि विमान को आपातकालीन पावर की जरूरत थी. इंजन चालू करने की कोशिश हुई, लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं था. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शुक्रवार देर रात हादसे की 15 पेजों वाली प्रारंभिरक जांच रिपोर्ट जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें: बीते 6 महीनों में देश के सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें, नम आंखें और बेबस चेहरों से अपनों को विदाई
