Ethnic Dresses for Teej: तीज जैसे त्योहार पर जब आप सरगुन मेहता की तरह स्टाइलिश कपड़े पहनेंगी, तो और हसीन लगेंगी. इस तीज पर आप भी अपने अंदाज़ को खास बनाइए. इसके लिए दिव्यांका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
12 July, 2025
Ethnic Dresses for Teej: तीज का त्योहार नज़दीक है और हर महिला चाहती है कि वो इस दिन सबसे खूबसूरत दिखे. ऐसे में टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस सरगुन मेहता का एथनिक स्टाइल एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है. चाहे बात साड़ी की हो, अनारकली की या शरारा सेट की, सरगुन मेहता हर लुक में निखर कर सामने आती हैं. उनके आउटफिट्स ट्रेडिशनल होने के साथ साथ मॉडर्न टच भी देते हैं. अगर आप भी इस तीज पर सरगुन मेहता से इंस्पायर होकर कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो ये 6 एथनिक ड्रेसेज़ आपके लिए परफेक्ट हैं.

अनारकली सूट
सरगुन मेहता का सिग्नेचर लुक, जिसमें अनारकली कुर्ती और मैचिंग कलर का ऑर्गेंजा दुपट्टा है. ये लुक ट्रेडिशनल भी है और लाइट भी. आप इस तरह के अनारकली सूट को फैमिली फंक्शन और फेस्टिवल में पहन सकती हैं.

रेड साड़ी
गहरे लाल रंग की साड़ी जिसमें खूबसूरत एमरॉयड्री का काम किया गया हो, फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है. सरगुन मेहता की तरह आप भी ऐसी साड़ी को मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल करें. ये लुक तीज की पूजा के लिए परफेक्ट है.

शरारा सूट सेट
सरगुन मेहता का रेड कलर का मिरर वर्क वाला शरारा सूट सेट्स त्योहारों पर पहनने के लिए बहुत ही बढ़िया है. फेस्टिव वाइब के लिए उनका ये लुक बिल्कुल सही हैं. आप इस सूट को झुमके या फिर चांदबाली के साथ पेयर करें.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीज़न में खिल उठेगा आपका रूप, ट्राई करें स्लीक बन से लेकर मैसी ब्रेड वाले गजरा हेयरस्टाइल्स

पेस्टल शेड्स
पेस्टल रंगों में बना सिंपल लेकिन रिच टेक्सचर वाला कुर्ता सेट सरगुन मेहता पर खूब जच रहा है. इसे आप लाइट मेकअप और मिनिमल डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल करेंगी, तो और हसीन लगेंगी.

चिकनकारी सूट
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ग्रेस चाहती हैं, तो सरगुन मेहता की तरह सफेद या पीच कलर का फुल स्लीव चिकनकारी कुर्ता सेट एक शानदार ऑप्शन है. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और इयररिंग लगाकर आप भी अपना लुक कम्पलीट करें.

मैरून लहंगा
सरगुन मेहता मैरून रंग के सीक्वेंस लहंगे में बहुत ही कमाल लग रही हैं. उनका ये सॉलिड कलर लहंगा संगीत नाइट या किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है. ये लुक इंडो वेस्टर्न टच देने के साथ साथ फेस्टिव फील भी दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देने वाली ऑर्गेन्ज़ा साड़ी बन रही है हर फैशन लवर की पहली पसंद, आप भी देखें
