To-Do List : पहाड़ों पर घूमने के पहले इन चीजों का रखें खास ख्याल. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी ट्रिप और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगी.
To-Do List : अपने बोरिंग जीवन से थोड़ा समय निकालकर लोग पहाड़ों पर घूमने जाते हैं. लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जिनका हिल स्टेशन पर ये पहला सफर होना वाला है. ऐसे में आपको किसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए. इन टिप्सों को फॉलो करने से आपको किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आराम से एंजॉय भी कर सकते हैं.
ये करना है जरूरी
अगर आप पहली बार हिल स्टेशन की सैर करने जा रहे हैं तो आपको बहुत चलना पड़ेगा. इसके लिए आपको स्पोर्ट्स शूज की जरूरत पड़ेगी. ट्रिप पर जाते समय ये आप हमेशा रखें. लेकिन लोकल शूज आपके पैरों में और ज्यादा दर्द करा सकते हैं, इसलिए अच्छे क्वालिटी के स्पोर्ट्स शूज लें.
छोटा सा बैग

वहीं, अपने ट्रिप के लिए एक छोटा बैग जरूर रखें जिसमें खाने-पीने का कुछ सामान हो जैसे चिप्स, बिस्किट पानी की बॉटल. इसमें फर्स्ट एड किट जरूर रखें. ट्रैवलिंग के दौरान ये बेसिक चीजें बहुत जरूरी होती हैं.
सनग्लासेज
हिल स्टेशन पर जाने से पहले सनग्लासेज को जरूर पैक कर लें, क्योंकि पहाड़ों पर ज्यादा चलना होता है वहां पर वक्त-वक्त में मौसम बदलते हैं जिसके लिए सनग्लासेज बेहद जरूरी होते हैं.
दवाईयां
जब भी लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं, तो मौसम बदलने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ बेसिक दवाओं को अपना पास जरूर रखें.

यह भी पढे़ें: Simple Suji Roll Recipe: अपने बच्चों को दें हेल्थ के साथ स्वाद भी, नाश्ते में ट्राई करें सूजी की ये स्वादिष्ट रेसिपी
इन चीजों को करें इग्नोर
सावधानी बरतें
पहाड़ी रास्ते बड़े उल्टे सीधे होते हैं, इसके लिए जरूरी है कि आप ड्राइविंग के समय का ख्याल रखें और आसानी से गाड़ी चलाए. अगर ड्राइविंग नहीं आती है तो पहाड़ों पर गाड़ी न चलाए.
ज्यादा सामान न करें कैरी

इस दौरान बैग में ज्यादा सामान न करें कैरी. ऐसा करना से आप ज्यादा एंजॉय नहीं कर पाएंगे. ज्यादा सामान कैरी करने से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
पेड़-पौधों को न छेड़े
पहाड़ों पर हर तरह के पेड़-पौधों पाए जाते हैं. लेकिन पहाड़ों पर कई ऐसे पौधे होते हैं जो जहरीला होते हैं जो जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Simple Weight Loss Food : वेट लॉस करना हो रहा है मुश्किल? अब नाश्ता घटाएगा आपका वजन; करें इन चीजों…