लड़कियों के माता-पिता ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान भीड़ पुलिस स्टेशन में घुस गई और युवक को बाहर खींच लिया.
Itanagar: अरुणाचल प्रदेश में भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पर कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. घटना के बाद तनाव को देखते हुए लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से घरों से न निकलने की चेतावनी दी है. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य असम के एक प्रवासी युवक की भीड़ द्वारा कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तनाव बढ़ने पर अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बोंगाईगांव के रियाज-उल कुरीम के रूप में पहचाने गए 19 वर्षीय युवक को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
मृतक पर कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप
उस पर एक स्कूल की कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. लड़कियों के माता-पिता ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान भीड़ पुलिस स्टेशन में घुस गई और युवक को बाहर खींच लिया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि युवक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर काम करता था. निचली दिबांग घाटी के पुलिस अधीक्षक रिंगू न्गुपोक ने कहा कि स्कूल के एक छात्रावास में रहने वाले बच्चों का एक सप्ताह तक युवक द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया. जांच में शामिल एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में बुनियादी सुरक्षा ढांचे का अभाव था क्योंकि खिड़कियों पर ग्रिल नहीं थी और स्लाइडिंग दरवाजों पर कोई ताले नहीं थे, जिससे बच्चे खुले और असुरक्षित रहते थे.
छात्रावास परिसर में बेरोकटोक प्रवेश करता था मृतक
आरोपी छात्रावास परिसर में बेरोकटोक प्रवेश करता था. गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे एक अभिभावक-शिक्षक बैठक बुलाई गई थी. करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि पीड़ितों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने निर्माण स्थल पर काम कर रहे सभी मजदूरों पर हमला करना शुरू कर दिया है. तनाव बढ़ने पर कुरीम घटनास्थल से भाग गया और लापता हो गया. शुक्रवार को पीड़ितों के माता-पिता और स्थानीय युवकों ने कुरीम को पास की एक कॉलोनी में खोज निकाला. भीड़ ने पुलिस और स्थानीय विधायक द्वारा बार-बार की गई शांति की अपील को भी नजरअंदाज कर दिया.पुलिस ने बाल यौन शोषण, मॉब लिंचिंग सहित कई अन्य मामलों में मामला दर्ज किया है.
कस्बे में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
स्कूल और छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ घोर लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता के लिए जांच चल रही है. रोइंग कस्बे में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. ज़िला प्रशासन ने स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है और अभिभावकों को निर्देश दिया है कि वे अपने बच्चों को वहां से निकालकर पास के सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला दिलाएं. अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (APSCPCR) की एक टीम अध्यक्ष रतन आन्या और सदस्य न्गुआरंग अचुंग के नेतृत्व में इस मामले की स्वतंत्र जांच करने के लिए रोइंग में मौजूद है.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं निमिषा प्रिया,16 जुलाई को यमन में दी जाएगी फांसी, जान बचाने के लिए आगे आए ये सांसद, मोदी को लिखा पत्र
