CM Nitish Kumar Job Announcement : इस समय बिहार के सियासत में हलचल देखी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये साल बिहार के लिए चुनावी साल है और पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
CM Nitish Kumar Job Announcement : ये साल बिहार के लिए चुनावी साल है, जिसके चलते वहां की सियासत में हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले वादों और दावों का दौर जारी है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने वाले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया है. इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की है.
पोस्ट में सीएम ने क्या लिखा?
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम नीतीश कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने युवाओं से वादा किया है. नीतीश ने लिखा कि अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 50 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और 50 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : जैक क्राउली पर भड़के गिल, तीसरे दिन का खेल खत्म; ग्राउंड पर हुआ खूब ड्रामा
1 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा
सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि इसी कड़ी में अगले 5 साल में (2025 से 2030) साल 2020-25 के लक्ष्य को दोगुना करते हुए एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का उद्देश्य रखा गया है. इसके लिए निजी औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी और रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं. इसे लेकर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है.
7 निश्चय के तहत होगी ट्रेनिंग
सीएम ने ये भी बताया कि हाल में 7 निश्चय के तहत युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की भी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह सेल्फ एम्प्लॉयमेंट से भी जुड़ सकें. आने वाले 5 सालों में युवाओं को कौशल विकास के लिए 7 निश्चय के तहत चल रहे ट्रेनिंग का विस्तारित किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले समय में कौशल विकास के तहत कौशल विश्वविद्यालय भी खोले जाएंगे, जिसका नाम बिहार के गौरव भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय रखा जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को कौशल विकास की नई दिशा मिल सके.
यह भी पढ़ें: टेकऑफ के बाद बंद हुआ इंजन, सामने आई पायलटों के बीच की बातचीत; पता चली हादसे की वजह
