Home Top News लॉर्ड्स में चूके टीम इंडिया के लाडले, फिर लो स्कोर के फेर में फंसा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे

लॉर्ड्स में चूके टीम इंडिया के लाडले, फिर लो स्कोर के फेर में फंसा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे

by Vikas Kumar
0 comment
England Team

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में आखिरकार इंग्लैंड ने बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

India Vs England: जडेजा…जडेजा…जडेजा… टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट भले ही हार गई हो लेकिन ये नाम हर भारतीय की जुबान पर है. सोशल मीडिया पर भी जडेजा ही ट्रेंड कर रहे हैं. हो भी क्यों न, लॉर्ड्स के मैदान पर जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी तो जडेजा जीत और हार की वो दीवार बन गए जिन्हें गिराने में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हवा टाइट हो गई. लॉर्ड्स में मिली 22 रन से जीत के बाद ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. लॉर्ड्स के मैदान पर एकबार फिर टीम इंडिया लो स्कोर के फेर में फंस गई. वो कहते हैं न कि लो स्कोर हमेशा परेशान करता है, बस यूं समझ लीजिए कि टीम इंडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. खैर… हार के बावजूद जडेजा के हौसले की जमकर तारीफ की जा रही है.

फर्स्ट इनिंग में कितना किया स्कोर?

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की शानदार पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 387 रन लगाए. जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने फर्स्ट इनिंग में अर्धशतकीय पारियां खेलीं. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 18 और बेन डकेट 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे जिसके बाद जो रूट ने एक छोर संभाले रहा और टीम को मजबूत कंडिशन में पहुंचाया. ओली पोप ने भी 44 रन बनाए तो कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से भी 44 रन बने. बात अगर भारतीय गेंदबाजी की करें तो पेस अटैक की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर पंजा खोला. वहीं मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में दो-दो विकेट आए. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने एक विकेट झटका.
भारत ने भी केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाए. विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मुश्किल से उबारा. वन डाउन करुण नायर ने 40 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया. इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स के खाते में तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के खाते में दो-दो विकेट आईं. वहीं ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट झटका.

सेकेंड इनिंग का कैसा रहा हाल?

इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके. इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 192 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर जो रूट ने किया जिन्होंने 40 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन, हैरी ब्रूक ने 23, जौक क्राउली ने 22 और बेन डकेट ने 12 रन बनाए. बात अगर भारतीय गेंदबाजी की करें तो वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी के फेर में इंग्लिश बल्लेबाज फंस गए और उन्हों चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. जहां फर्स्ट इनिंग के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह के खाते में दो विकेट आईं तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप के खाते में एक-एक विकेट आई. सेकेंड इनिंग में जहां ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाबाद एक छोर संभालते हुए 61 रनों की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने 39 रन बनाए. करुण नायर 14 तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 रन बनाए. इन चारों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इंग्लैंड को जहां टेस्ट जीतने के लिए 10 विकेट की जरुरत थी तो वहीं टीम इंडिया को 193 रन बनाने थे लेकिन शानदार गेंजबाजी करते हुए इंग्लैंड ने घर में दूसरी जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- ‘छोटी-छोटी खामियां हैं…’ Karun Nair की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर ने उठाए सवाल; बताया फ्लॉप होने का कारण

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?