IND vs ENG 3rd Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और यह मैच अपने अंतिम मोड़ पहुंच गया है. इसी बीच करुण नायर लगातार फ्लॉप होने के बाद अगले मैच में खेलने के लिए उनके ऊपर तलवार लटकी हुई है.
IND vs ENG 3rd Test Match : भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया में आठ साल बाद मौका मिला था लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौके नहीं भुना पा रहे हैं. लॉर्ड्स की पहली पारी में वह 40 रन पर आउट हो गए और दूसरी पारी में भी 14 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए. इससे पहले एजबेस्टन और लीड्स में भी वह ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अब पूर्व भारतीय प्लेयर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी उनके प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि करुण नायर की बल्लेबाजी में कई सारी खामियां हैं जो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उभरकर सामने आ रही हैं.
पिछली छह पारियों में करुण रहे फ्लॉप
करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई. इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने करुण नायर को कमबैक नहीं करने दिया. हालांकि, यह भी सच है कि उन्होंने घरेलू मैदान पर रनों का अंबार लगा दिया था जिसकी वजह से उन्हें सात साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मौजूदा समय में करुण ने 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं. इसी बीच कहा जा रहा है कि उनकी जगह खतरे में आ गई है कि वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
संजय मांजरेकर ने बताई वजह
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संजय मांजरेकर ने करुण नायर को लेकर कहा कि उनकी बल्लेबाजी में कई छोटी-छोटी खामियां हैं जो बार-बार उजागर हो रही हैं. साथ ही जब वह LBW आउट हुए थे उनके हाव भाव को देखने से पता चल रहा था. आपको बताते चलें कि एजबेस्टन में भारतीय टीम की जीत की वजह से ही करुण नायर को खराब प्रदर्शन के बाद भी लॉर्ड्स में मौका दिया गया था और अब मैनचेस्टर में होने वाली चौथे मैच में बहुत कम चांस है कि उन्हें मौका दिया जाए. भारत के पास अभी साई सुदर्शन और ध्रुव जुरैल जैसे बल्लेबाजों के भी विकल्प हैं, जिन्हें करुण की जगह खिलाया जा सकता है. अब देखना होगा कि हेड गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इसको लेकर क्या सोचते हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हाई ड्रामा, स्टोक्स ने केएल राहुल को बीच मैच में किया ट्रोल