Home Top News Trump Warning: “50 दिन में यूक्रेन युद्ध खत्म करो, वरना…”- ट्रंप ने दी रूस को कड़ी चेतावनी

Trump Warning: “50 दिन में यूक्रेन युद्ध खत्म करो, वरना…”- ट्रंप ने दी रूस को कड़ी चेतावनी

by Jiya Kaushik
0 comment

Trump Tariff Warning: डोनाल्ड ट्रंप की रूस को दी गई टैरिफ की धमकी इस युद्ध को समाप्त करने के लिए एक नई आर्थिक कूटनीति का संकेत है.

Trump Tariff Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर रूस 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो अमेरिका रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा. ट्रंप का यह बयान रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा रहा है.

रूस को ट्रंप ने दी 50 दिन की चेतावनी

ट्रंप ने साफ किया कि अगर 50 दिनों के अंदर कोई शांति समझौता नहीं होता, तो रूस को भारी आर्थिक झटका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका व्यापारिक दबाव के जरिए युद्धों को समाप्त करने में सफल रहा है, और यही रणनीति अब रूस पर भी लागू की जाएगी. ट्रंप का यह बयान नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान सामने आया.

यूक्रेन को मिलेगा अमेरिकी हथियारों का नया जखीरा

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बैठक में यह भी घोषणा की कि अमेरिका नाटो सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार भेजेगा. इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम जैसी शक्तिशाली तकनीक शामिल है, जो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों से सुरक्षा देने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि नाटो देश अमेरिका से अरबों डॉलर के सैन्य उपकरण खरीदेंगे और फिर उन्हें यूक्रेन को सौंपा जाएगा.

नाटो महासचिव का समर्थन

नाटो महासचिव मार्क रूट ने ट्रंप की घोषणा को पूरी तरह समर्थन देते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआती कदम है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यूक्रेन को और भी हथियार भेजे जाएंगे. रूट ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका इस डील के दौरान अपने भंडार की सुरक्षा का भी ध्यान रखेगा.

डोनाल्ड ट्रंप की रूस को दी गई 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी इस युद्ध को समाप्त करने के लिए एक नई आर्थिक कूटनीति का संकेत है. वहीं, यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखकर अमेरिका और नाटो यह साफ कर रहे हैं कि वे इस युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि रूस अगले 50 दिनों में क्या रुख अपनाता है – शांति की दिशा या और टकराव की राह.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर ट्रंप और NATO प्रमुख की मुलाकात, रूस पर नई सख्ती के संकेत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?