Delhi Heavy Rain Alert : दिल्ली-NCR में बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं, IMD ने 18 जुलाई तक के लिए राजधानी में बारिश की उम्मीद जताई है.
Delhi Heavy Rain Alert : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मौसम के करवट से लोगों को उमस से राहत मिली है. इतना ही नहीं इसके चलते मौसम सुहाना भी हो गया है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने इन जगहों पर 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, यूपी समेत बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी राज्यों में लोगों को सावधान और सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, अगर बात करें यूपी, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तो यहां पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में आज भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, जमुई में भी आज मौसम करवट ले सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश
बता दें कि पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मंडी, शिमला और सोलन जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी है .
MP-राजस्थान में भी यहीं है हाल
वहीं, मध्य प्रदेश में आज मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा. वहीं, राजस्थान में मौसम विभाग ने कोटा, जयपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather : IMD ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात; जानें क्या है आपके शहर का हाल
