Monsoon Session To Start Soon : संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरान एक बार फिर से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिलेगा.
Monsoon Session To Start Soon : संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा. इस चलते एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई विषयों पर घमासान देखने को मिलेगा. सूत्रों की मानें तो 21 तारीख से शुरू होने वाले इस सत्र में 8 नए विधेयक और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें कि सरकार ने अपने एजेंडे में 8 नए बिल शामिल किए हैं. इनमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल की भी बात की गई है.
‘SIR’ को लेकर हो सकता है हंगामा
इस सत्र में बिहार के मतदाता सूची के रिवीजन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘SIR’ अभीयान पर हंगामा हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस सत्र का इस्तेमाल विपक्ष मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग और सरकार पर जमकर निशाना साध सकती है.
ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर चर्चा
इस सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार विपक्ष पर हमलावर हो सकती है. वैसे तो ऑपरेशन के दौरान देश का विपक्ष भी इसका समर्थन कर रहा था लेकिन इसे लेकर उनके मन में कई सवाल उठ रहे थे जिसका जवाब सरकार दे सकती है. खासकर सीडीएस के बयान और भारत को हुए नुकसान और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वॉर का सीजफायर करवाने को लेकर विपक्ष ने सवाल किए थे. वहीं, सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा के लिए तैयार रहने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के साथ एग्रीमेंट, एंजिल्स में सैनिकों की तैनाती समाप्त; भारत के साथ ट्रेड डील पर असमंजस
8 नए बिल हो सकते हैं पारित
गौरतलब है कि इस मॉनसून सत्र के दौरान सरकार अपने एजेंडे में 8 नए बिल शामिल किए हैं. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल लाए जाएंगे. खेल संगठनों में सुशासन लाने और विवादों को निपटाने के लिए प्रावधान लाया जाएगा. माइन्स एंड मिनरल्स संशोधन बिल, जिओ हैरिटेज साइट्स एंड जिओरेलिक्स प्रिजर्वेशन एंड मेटेंनेंस बिल, IIM संशोधन बिल को भी लेकर आया गया है. इनके साथ ही मणिपुर GST संशोधन बिल, टैक्सेशन संशोधन बिल और जनविश्वास संशोधन बिल भी पेश किए जाएंगे. इनके अलावा भी 8 बिल लंबित हैं, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवा सकती है.
सरकार कर सकती है एजेंडा का एलान
हालांकि, इस सत्र में सरकार कोई नए एजेंडा का एलान कर सकती है. माना जा रहा है आने वाले बिहार विधानसभा को लेकर सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. ये बात इसलिए ज्यादा उठ रही है क्योंकि पहले मॉनसून सत्र का समापन 13 अगस्त को था लेकिन अब सरकार ने इसे 21 अगस्त को खत्म करने का फैसला लिया है. हालांकि, 12 से 18 अगस्त तक बैठक नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद बिहार की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, नहीं होगी इधर-उधर पढ़ाई की टेंशन
