Trump Tariff Policy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट का एलान कर दिया है.
Trump Tariff Policy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते दुनियाभर के देशों में इसका असर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं इनका असर शेयर बाजारों पर भी साफ दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में उन्होंने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट का एलान कर दिया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि आपको समझना होगा कि इन देशों में अभी तक हमारी पहुंच नहीं थी. लेकिन टैरिफ की वजह से हमें अब वहां पहुंच का मौका मिला है.
समाप्त हुई सैनिकों की तैनाती
वहीं, ट्रंप सरकार ने कहा है कि वह लॉस एंजिल्स में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती समाप्त कर दी गई है. इसकी जानकारी मुख्य पेंटागन प्रवक्ता सीन पार्नेल ने एक बयान के जरिए दी है. लगभग 4,000 नेशनल गार्ड सैनिक और 700 मरीन तैनात किए गए थे. इन सैनिकों को संघीय इमारतों की सुरक्षा और गिरफतारियां करते समय आव्रजन एजेंटों की सुरक्षा का काम सौंपा गया था. बता दें कि ये तैनाती जून के महीने से शुरू हुई थी और 60 दिनों तक चलने वाली थी.
यह भी पढ़ें: ब्राजील के खिलाफ अमेरिका का एक्शन, लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ; राष्ट्रपति लूला ने दी तीखी प्रतिक्रिया
प्रदर्शन को देखते हुए लिया फैसला
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये फैसला लॉस एंजिल्स और उसके आसपास छापों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लिया है. जून के शुरुआत में लगभग 4,000 कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड सैनिकों और 700 सक्रिय मरीनों को तैनात करने का आदेश दिया गया था. आपको बता दें कि उनकी तैनाती गवर्नर गेविन न्यूसम के समर्थन के विरुद्ध की गई थी, जिन्होंने इस तैनाती को रोकने के लिए मुकदमा तक दर्ज करवा दिया था.
भारत के साथ कब तक होगी डील ?
भारत के साथ ट्रंप आखिर कोई फैसला ले पा रहे हैं या नहीं, ये कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत के साथ डील को लेकर कह रहे हैं कि ये डील बस होने वाली है. हालांकि, इस डील पर अभी तक मुहर नहीं लगी है और न ही किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें: S Jaishankar से मिले चीन के राष्ट्रपति, पोस्ट कर दी जानकारी; भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा
