Home Lifestyle To Do List: बचपन की ड्रीम वेडिंग अब बनेगी हकीकत, 9-11 महीने पहले की इस चेकलिस्ट से हर काम होगा परफेक्ट

To Do List: बचपन की ड्रीम वेडिंग अब बनेगी हकीकत, 9-11 महीने पहले की इस चेकलिस्ट से हर काम होगा परफेक्ट

by Jiya Kaushik
0 comment

To Do List: सही चेकलिस्ट, समय पर प्लानिंग और एक्सपर्ट्स की मदद से आप इस अनुभव को एक्स्ट्रा स्पेशल बना सकते हैं. अब देर किस बात की? अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का पहला कदम आज ही बढ़ाएं!

डेस्टिनेशन वेडिंग यानी शादी किसी खूबसूरत, यादगार जगह पर- जैसे समुद्र किनारे, पहाड़ों की गोद में या किसी रॉयल पैलेस में. यह आज के समय में सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि हर कपल का सपना बन चुका है. लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए जरूरत होती है एक ठोस प्लानिंग, सही समय पर तैयारियों की शुरुआत और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की.

हम आपके लिए लाए हैं एक 9 से 11 महीने पहले कि ऐसी डिटेल्ड चेकलिस्ट, जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को बिना तनाव के परफेक्ट बना सकती है.

9 से 11 महीने पहले ले ये बड़े फैसले

अपनी वेडिंग पार्टी को चुनें

ब्राइड्समेड्स, ग्रूम्समेन और अन्य जरूरी सदस्यों को तय करें. सुनिश्चित करें कि सभी के पास पासपोर्ट या जरूरी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स हैं, या फिर उन्हें समय रहते बनवाने की जानकारी दें.

‘सेव द डेट’ कार्ड भेजें

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों को पहले से सूचना देना जरूरी है ताकि वे ट्रैवल और छुट्टियों की प्लानिंग कर सकें. इसके लिए ‘सेव द डेट’ कार्ड्स भेजना बिल्कुल जरूरी है.

होटल में रूम ब्लॉक करवाएं

शादी के वेन्यू के पास या उसी जगह पर होटल्स में रूम ब्लॉक करें. साथ ही, मेहमानों को वो प्रमोशनल कोड्स भेजें जिनसे वे डिस्काउंटेड रेट्स पर बुकिंग कर सकें.

वेडिंग वेबसाइट बनाएं

एक आसान और इनफॉर्मेटिव वेबसाइट तैयार करें, जिसमें मेहमानों को यात्रा, ठहरने, लोकल मैप्स, मौसम और गिफ्ट रजिस्ट्री की जानकारी मिल सके. इससे मेहमानों को तैयारी करने में आसानी होगी.

अतिरिक्त कार्यक्रमों की योजना बनाएं

डेस्टिनेशन वेडिंग सिर्फ एक दिन का इवेंट नहीं होता. आप वेलकम पार्टी, मेहंदी, हल्दी, ब्रंच जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं. इन्हें पहले से प्लान करके RSVP कार्ड में जोड़ लें ताकि संख्या का अंदाज़ा लग सके.

गिफ्ट रजिस्ट्री तैयार करें

ध्यान रहे कि मेहमान पहले से ही ट्रैवल और ठहरने में खर्च कर रहे हैं. ऐसे में आप यह स्पष्ट कर सकते हैं कि “आपकी मौजूदगी ही हमारे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है”, या फिर सिंपल गिफ्ट ऑप्शन्स शेयर करें.

शादी के लिए ड्रेस और टिकट्स की तैयारी

शादी का आउटफिट चुनें

ड्रेस या टक्सीडो खरीदते समय वेन्यू की लोकेशन, मौसम और वहां के ट्रेडिशन का ध्यान रखें. ध्यान दें कि आउटफिट फ्लाइट में कैरी करने लायक हो और बहुत भारी न हो.

फ्लाइट टिकट बुक करें

जल्दी टिकट बुक करने से अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं और आपकी डेट्स भी लॉक हो जाएंगी.

वेंडर्स और कोऑर्डिनेशन

वेंडर्स का चुनाव करें

अपने वेडिंग प्लानर या वेन्यू कोऑर्डिनेटर की मदद से मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, केटरिंग जैसी सर्विसेस के लोकल या ट्रैवलिंग वेंडर्स फाइनल करें. यदि वेंडर्स डेस्टिनेशन से बाहर के हैं, तो उनके ट्रैवल खर्चों का भी ध्यान रखें.

वर्चुअल मीटिंग्स करें

अगर आप किसी लोकल वेंडर को बुक कर रहे हैं, तो उनसे वीडियो कॉल या ऑनलाइन मीटिंग जरूर करें ताकि आप फैसले आत्मविश्वास से ले सकें.

डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना सिर्फ खूबसूरत लोकेशन पर शादी करना नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो जीवनभर याद रहता है. इस चेकलिस्ट के जरिए आप अपनी शादी को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं, वो भी बिना किसी तनाव के.

यह भी पढ़ेें: To Do List: डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना अब होगा हकीकत; प्लानिंग की ये चेकलिस्ट बनाए आपकी फेयरीटेल शादी को परफेक्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?