Home Top News बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में सड़कों पर उतरे बीजू जनता दल के नेता और कार्यकर्ता, कई घायल

बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में सड़कों पर उतरे बीजू जनता दल के नेता और कार्यकर्ता, कई घायल

by Vikas Kumar
0 comment
BJD Protest

बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर बुधवार को बीजू जनता दल ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कई नेताओं के घायल होने की खबर है.

BJD Protest on Odisha student death: बीजू जनता दल ने बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में दो पूर्व मंत्रियों सहित कई बीजद कार्यकर्ता और नेता घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि लोअर पीएमजी स्क्वायर के पास बीजद का प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब उसके कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य सचिवालय, लोक सेवा भवन की ओर मार्च करने के लिए बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आंदोलनकारी बीजद कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं और आंसू गैस के गोले दागे. अधिकारी ने कहा, “बाद में बीजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और आंदोलन स्थल से ले जाया गया.”

पूर्व मंत्री हुए घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में पूर्व मंत्री प्रणब प्रकाश दास और प्रीति रंजन घराई भी शामिल हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि घराई को पहले यहां कैपिटल अस्पताल ले जाया गया और बाद में भुवनेश्वर के उत्कल अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. दास को एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. बीजद ने कॉलेज छात्रा की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसने यौन उत्पीड़न की घटना में कथित तौर पर न्याय न मिलने पर खुद को आग लगा ली थी.

सुरक्षा कड़ी की गई

बालासोर जिले में कॉलेज छात्रा की मौत पर बीजद के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भुवनेश्वर स्थित लोक सेवा भवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि राज्य सचिवालय के आसपास स्थित राजीव भवन और खारवेल भवन सहित शहर के अन्य सरकारी भवनों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. पुलिस आयुक्त एस देव दत्त सिंह सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए लोक सेवा भवन के पास मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, कर्मचारियों को उनकी पहचान की पूरी तरह से जाँच के बाद सचिवालय में प्रवेश करने दिया गया. बता दें कि छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. बुधवार को भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक्स पोस्ट किया. राहुल ने पोस्ट में लिखा, “ओडिशा के बालेश्वर में इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी के पिता से बात की. उनकी आवाज में बेटी का दर्द, सपना और संघर्ष सब महसूस किया. उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर उनके साथ हैं। जो हुआ वह अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं, पूरे समाज का जख्म है. हम हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले.”

ये भी पढ़ें- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई टली, बस आने ही वाला है केंद्रीय पैनल का फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?