कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भ्रष्ट कहते हुए कहा कि उसे जेल पहुंचाएंगे. राहुल गांधी ने असम में चुनाव आयोग और बीजेपी पर भी निशाना साधा.
Rahul Gandhi in Assam: असम पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, “असम का मुख्यमंत्री भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है – और, कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उसे जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है – क्योंकि उसे अब न मोदी बचा पाएंगे और न ही शाह!”
महंगाई और अग्निवीर का किया जिक्र
राहुल गांधी ने कहा, “आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. अरबपतियों के बच्चे जो भी सपना देखना चाहते हैं, देख पाते हैं. हजारों करोड़ रुपए की शादी होती है. मगर आम जनता के लिए गलत GST, महंगाई, अग्निवीर और निजीकरण है. हम इसके खिलाफ हैं और लड़ाई विचारधारा की है. असम में भी हमारे कार्यकर्ता, पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ते हैं और उसकी रक्षा करते हैं. आप हमारे शेर और शेरनियां हैं, इसलिए मैं आपका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. जैसे असम में आपकी हजारों एकड़ जमीन किसी न किसी बहाने अडानी-अंबानी, रामदेव को दी जा रही है, ऐसा ही पूरे देश में हो रहा है. आप जहां भी जाएं- किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को खत्म किया जा रहा है. चुनिंदा अरबपतियों को हिंदुस्तान का ‘जल-जंगल-जमीन’ दिया जा रहा है. आज हालत ये हैं-
⦁ युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा
⦁ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है
⦁ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं
⦁ शिक्षा के लिए आपको पैसा देना पड़ता है
⦁ स्वास्थ्य के लिए आपकी जेब खाली होती है
ये सारा पैसा सिर्फ 5-10 अरबपतियों की जेब में जाता है. कांग्रेस और BJP में यही फर्क है- हम गरीबों के लिए लड़ते हैं और BJP अरबपतियों का काम करती है.”
महाराष्ट्र चुनाव पर क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने कहा, “लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चार महीने में एक करोड़ नए मतदाता बने. हमने चुनाव आयोग से पूछा- ये लोग कहां से आए, ये कौन हैं.. हमें वोटर लिस्ट दिखाइए और वीडियोग्राफी दीजिए. लेकिन.. चुनाव आयोग ने हमें आजतक वोटर लिस्ट नहीं दी, उल्टे वीडियोग्राफी से जुड़ा कानून ही बदल दिया. आपको सावधान रहना है. BJP और चुनाव आयोग एक साथ काम कर रहे हैं. चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है, वो सिर्फ BJP के नेताओं की बात सुन रहा है. हमने चुनाव आयोग से कई बार वोटर लिस्ट मांगी है. मैंने चिट्ठी लिखकर उनसे वोटर लिस्ट और वीडियो मांगे, लेकिन कुछ नहीं मिला. वो सिर्फ बहाने बनाते हैं, अपना काम नहीं करते. महाराष्ट्र का चुनाव BJP और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. वही काम अब बिहार में भी करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. उस वोटर लिस्ट से लाखों लोगों को हटाया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, किसान हैं और कांग्रेस-RJD के वोटर शामिल हैं. हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इनपर दबाव बना रहे हैं. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और यहां के मतदाताओं से कहना चाहता हूं- जो इन्होंने महाराष्ट्र में किया, जो काम ये बिहार में कर रहे हैं- वही काम ये लोग असम में भी करेंगे, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.”
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह के पोस्ट से मची हलचल, कांवड़ यात्रा और नमाज पर फिर बवाल; BJP ने कहा ‘मौलाना’
