Digvijaya Singh Post Create Controversy: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से एक पोस्ट शेयर की है जिसके बाद से तहलका मच गया है.
Digvijaya Singh Post Create Controversy: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एक तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बता दें कि उन्होंने एक तस्वीर में कांवड़ यात्रा और दूसरी में नमाज अदा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है कि एक देश दो कानून लिखा. इस पोस्ट को देखने के बाद से BJP ने पोस्ट को सनातन विरोधी बताया है.
BJP ने पोस्ट को बताया सनातन विरोधी
जैसे ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पोस्ट को शेयर किया उसके बाद से ये तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. इस पोस्ट को देखने के बाद से BJP ने इसे सनातन विरोधी बताया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशावना साधते हुए उन्हें मौलाना कहा और उन पर विवाद फैलाने का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें: S Jaishankar से मिले चीन के राष्ट्रपति, पोस्ट कर दी जानकारी; भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा
दिग्विजय सिंह पर भड़के मंत्री
इस दौरान BJP नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट को सनातन विरोधी बताते हुए उन्हें ‘मौलाना’ कहा और विवाद फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र पर्व को विवादास्पद बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही विश्वास सारंग ने कहा कि जाकिर नाइक का महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए 4 नए लोगों को किया मनोनीत, निकम से लेकर मीनाक्षी जैन का नाम शामिल