Shubhanshu Shukla Meet Family : 18 दिन अंतरिक्ष में बीताने के बाद से शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए हैं. इसके बाद से उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात की है जिसकी तस्वारें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Shubhanshu Shukla Meet Family : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन के बाद अंतरिक्ष से वापस धरती पर लौट आए हैं. उनके सुरक्षित वापस आने से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे भारत को गर्व है और खुशी का माहौल है. वापस आने के बाद से शुभांशु ने अपने परिवार से मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जो आग की तरह वायरल हो रही है. इन तस्वीरों के साथ शुभांशु ने कैप्शन लिखा कि पृथ्वी पर वापस आना और अपने परिवार को बाहों में लेना घर जैसा लगा. इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं.
शुभांशु से मिलना उत्सव से कम नहीं है
अंतरिक्ष से वापस लौटे शुभांशु की पत्नी कामना ने कहा कि शुभांशु धरती पर वापस सुरक्षित लौट आए हैं, तो हमारा सबसे पहले ध्यान इस बात पर रहेगा कि वह अब पृथ्वी के जीवन में आसानी से ढल जाएं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए इस अविश्वसनीय यात्रा के बाद फिर से मिलना अपने आप में एक उत्सव जैसा है. कामना ने कहा कि मैं जानती हूं कि अंतरिक्ष में रहने के दौरान उन्हें घर का खाना बहुत याद आया होगा इसलिए मैं उनके पसंद का खाना बना रही हूं. बता दें कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु अब ह्यूस्टन में क्वारंटाइन में रखा गया है. वह 23 जुलाई तक क्वारंटाइन में रहेंगे.
शुभांशु के फोन कॉल सबसे ज्यादा पसंद
शुभांशु की पत्नी कामना ने यह भी बताया कि शुभांशु के अंतरिक्ष में रहने तक 18 दिनों के दौरान उनके फोन कॉल्स आना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था. उन्होंने कहा कि डॉकिंग के बाद ISS से उनका फोन आना आश्चर्य था. उनकी आवाज को सुनना और इस बारे में जानना कि वे सुरक्षित हैं, मेरे लिए बहुत मायने रखता है. कामना ने बताया कि हमारी बातचीत आमतौर पर उनकी दैनिक गतिविधियों, उनके ओर से किए गए प्रयोगों और कुछ असाधारण अनुभवों जो पृथ्वी से बिल्कुल अलग थे उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी.
यह भी पढ़ें: इस दिन होगी Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी, NASA ने पोस्ट कर दी जानकारी
इमोशनल हुए शुभांशु शुक्ला
बता दें कि अंतरिक्ष में जाने से पहले शुभांशु को करीब 2 महीने के लिए क्वारंटीन किया गया था. इस दौरान वो अपने परिवार से करीब 8 मीटर दूरी से ही मिल पाते थे. ऐसे में जब उन्होंने अपने परिवार को गले लगाया तो ये पल उनके लिए बहुत ही इमोशनल और खास बन गया. इस बोहद खास लम्हें को शेयर करते हुए शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा देश इमोशनल हो गया है.
पत्नी की सादगी ने जीता लोगों को दिल
वहीं, शुभांशु शुक्ला की वाइफ की करें, तो इस खास मौके पर बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आई हैं जिसने लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. उनकी इस बेहद खूबसूरत साड़ी में सिल्वर और ब्राउन सेक्विन स्टार्स लगे थे. साड़ी का बॉर्डर सितारों की बेल से सजा हुआ था और बूटियों वाला डिजाइन इसे और खूबसूरत बना रहा था. इसके साथ ही काले सनग्लासेस, ईयररिंग्स और हाथों में कंगन पहनी हुई थी. अब लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Axiom 4 Mission: Shubhanshu ने शेयर की स्पेस से तस्वीरें, भारत को गर्व; आप भी देख एंजॉए करें पल
