Punjabi Salwar Suit Design: अगर आप ट्रेडिशनल लुक में भी स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो पटियाला सलवार सूट्स को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें. आज आपके लिए उनके लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं.
17 July, 2025
Punjabi Salwar Suit Design: भारतीय ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात हो और पटियाला सलवार सूट का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. खासकर जब बात हो पंजाबी स्टाइल की, तो फैंसी पटियाला सूट हर लड़की की पसंद बन जाते हैं. ये सूट न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं बल्कि आपको ग्रेसफुल और ट्रेंडी लुक भी देते हैं. इस सीज़न अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आज आपके लिए पेश हैं 5 लेटेस्ट पटियाला सूट डिज़ाइन.

मिरर वर्क पटियाला सूट
रंग बिरंगे धागों और मिरर वर्क से सजे पटियाला सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये ज्यादातर कॉटन या जॉर्जेट जैसे लाइटवेट फैब्रिक से बनाए जाते हैं. आप इस तरह के सूटों को किसी भी फंक्शन या फेस्टिवल के लिए कैरी कर सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट सूट
फ्लोरल प्रिंट वाले ये पंजाबी पटियाला सूट सिंपल होते हुए भी बहुत ज्यादा एलीगेंट लुक देते हैं. आप इस तरह के सूट को नेट का कढ़ाई वाले हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये आपके लुक को कंप्लीट करेगा.

जैकेट स्टाइल सूट
सूट के साथ लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट आपके इंडियन लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देगा. ये स्टाइल कॉलेज गोइंग गर्ल्स या फिर ब्राइड्समेड्स के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय हो रहा है. आप भी किसी फंक्शन में इस तरह का लुक जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंःट्रेंड में हैं ये स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिज़ाइन, आपकी हर साड़ी को बनाए देंगे रॉयल और एलिगेंट

चिकनकारी सूट
लखनऊ की मशहूर चिकनकारी अब पटियाला सलवार सूट में भी दिखने लगी है. इस तरह का डिजाइन व्हाइट या फिर पेस्टल कलर में काफी रॉयल और सॉफ्ट लुक देता है. आप इन सूटों की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकती हैं.

ब्राइट सिल्क पटियाला सूट
फेस्टिव सीज़न के लिए सिल्क फैब्रिक में बना ये पटियाला सूट एक शानदार चॉइस है. आप इस सूट को ज़री वर्क वाले बॉर्डर के साथ और खास बना सकती हैं. हैवी एमरॉयड्री वाले दुपट्टे के साथ इस तरह का सूट और भी खूबसूरत लगता है.
यह भी पढ़ेंःअब भारी नहीं, हल्के में भी मिलेगी राजसी शान; ट्रेंड में हैं लाइट वेट गोल्ड जड़ाऊ जूलरी डिजाइन
