Lunchbox Hazard: रंग-बिरंगे टिफिन बॉक्स भले ही देखने में अच्छे लगें, लेकिन क्या आप जानते हैं उनके भीतर छिपा हो सकता है गंभीर संकट. एक मामूली सी लापरवाही बच्चों के भविष्य को जोखिम में डाल सकती है.
Lunchbox Hazard: आकर्षक डिजाइन और हल्के वजन के कारण प्लास्टिक टिफिन बच्चों के स्कूल बैग में आम हो चुके हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आपकी संतान की सेहत को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकते हैं? ताजा अध्ययन और डॉक्टरों की चेतावनी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अब समय आ गया है सतर्क होने का. एक सही निर्णय आपके बच्चे को कई बीमारियों से बचा सकता है, क्योंकि सेहत से बड़ा कोई फैशन नहीं होता.
कैसे होता है प्लास्टिक टिफिन से नुकसान
जब बच्चों के टिफिन बॉक्स की बात आती है, तो अधिकतर अभिभावक प्लास्टिक को इसलिए चुनते हैं क्योंकि वह दिखने में रंगीन, हल्का और आसानी से उपलब्ध होता है. परंतु विशेषज्ञों के अनुसार, प्लास्टिक से बने टिफिन खासकर तब खतरनाक हो जाते हैं जब उनमें गर्म खाना रखा जाता है. इस स्थिति में प्लास्टिक से निकलने वाले रसायन भोजन में मिलकर धीरे-धीरे बच्चों की सेहत को प्रभावित कर सकते हैं.
एक अदृश्य जहर है बीपीए
कई प्लास्टिक टिफिन बॉक्स में बीपीए (Bisphenol-A) नामक केमिकल मौजूद होता है. यह रसायन गर्म तापमान में सक्रिय होकर खाने में मिल जाता है और शरीर के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकता है. बच्चों के विकास, व्यवहार और शारीरिक वृद्धि पर इसका गंभीर असर हो सकता है. यह एक ऐसा खतरा है जिसे हम रोज़मर्रा में अनजाने में अपने बच्चों के साथ साझा कर रहे हैं.

कैंसर जैसी बीमारियों का बढ़ता खतरा
कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों में यह पाया गया है कि लंबे समय तक बीपीए या अन्य रसायनों के संपर्क में रहना कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना बढ़ा सकता है. स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह जोखिम और भी अधिक है क्योंकि वे लगभग हर दिन प्लास्टिक के टिफिन का इस्तेमाल करते हैं.
पाचन तंत्र और इम्यूनिटी पर पड़ता है असर
गर्म भोजन जब प्लास्टिक टिफिन में रखा जाता है, तो धीरे-धीरे उसमें से विषैले केमिकल निकलते हैं. यह बच्चों के पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है, जिससे अपच, पेट दर्द और गैस की समस्या पैदा हो सकती है. साथ ही, प्लास्टिक से निकलने वाले टॉक्सिन्स बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी प्रभावित कर सकते हैं, जिससे वे बार-बार बीमार पड़ सकते हैं.
क्या है सुरक्षित विकल्प?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो प्लास्टिक की जगह स्टील या कांच के टिफिन बॉक्स ज्यादा सुरक्षित विकल्प हैं. ये न केवल रसायन-मुक्त होते हैं, बल्कि अधिक टिकाऊ और लंबे समय तक इस्तेमाल योग्य भी होते हैं. अगर प्लास्टिक का उपयोग करना भी पड़े तो सुनिश्चित करें कि वह बीपीए फ्री और फूड-ग्रेड क्वालिटी का हो. साथ ही, गर्म खाना कभी भी प्लास्टिक टिफिन में न रखें.
यह भी पढ़ें: तुर्की-अजरबैजान को दिखाया ठेंगा, मालदीव को किया बाहर; भारतीय टूरिस्ट्स ने बदल दी इंटरनेशनल ट्रैवल की तस्वीर!
