भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम सरमा पर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर जफर ने प्रतिक्रिया दी है.
BJP slams Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के वार पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने राहुल गांधी पर कांग्रेस की लगातार चुनावी हार के बहाने ढूंढने के लिए अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि राहुल गांधी की भ्रष्टाचार की बात करना घर की रखवाली करने वाले चोर जैसी है. भाजपा ने कांग्रेस नेता पर यह दावा करने के लिए निशाना साधा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में डाल देगी. सैयद जफर इस्लामने नेशनल हेराल्ड मामले का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं.
‘धमकी देने का कोई अधिकार नहीं’
सैयद जफर इस्लाम ने पत्रकारों से कहा, “जमानत पर छूटे किसी व्यक्ति का मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करना विडंबनापूर्ण है. उसे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को धमकी देने का कोई अधिकार नहीं है. बस थोड़ा इंतजार कीजिए, राहुल गांधी खुद जेल जा सकते हैं.” इस्लाम ने कहा कि राहुल गांधी खुद को राजा मानते हैं, लेकिन जनता ने उन्हें तीन बार नकार दिया है और भ्रष्टाचार और अराजकता पर आधारित उनके “राहुल मॉडल” के शासन की बार-बार आलोचना की है. बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को असम में यह बयान देकर हलचल मचा दी थी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सरमा को जेल भेजेंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी भारी जीत हासिल करेगी.
लगाया ये आरोप
इस्लाम ने कहा, “यह ऐसा है जैसे कोई चोर घर की रखवाली की बात कर रहा हो.” उन्होंने जोर देकर कहा कि सरमा एक लोकप्रिय निर्वाचित नेता हैं जिनके सुशासन को राज्य के मतदाताओं ने समर्थन दिया है. भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि वह गांधी की उदारता के कारण नहीं जीते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गांधी और राजद के तेजस्वी यादव सहित अन्य इंडिया ब्लॉक नेता, बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को निशाना बनाकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी अब असम में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बहाने ढूंढते रहते हैं. इस्लाम ने आरोप लगाया कि गांधी का शासन मॉडल हर जगह विफल रहा है जहां उनकी पार्टी सत्ता में है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में अपने वादे पूरे करने में विफल रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar: पीएम मोदी के ‘हनुमान’ सीटों पर नहीं रहे मान? चिराग और नड्डा की मुलाकात पर सस्पेंस
