Home राज्यDelhi राजधानी में मंडराया खौफ का साया! स्कूलों में फिर गूंजा बम की धमकी का डर, पुलिस विभाग अलर्ट पर

राजधानी में मंडराया खौफ का साया! स्कूलों में फिर गूंजा बम की धमकी का डर, पुलिस विभाग अलर्ट पर

by Jiya Kaushik
0 comment

Delhi Schools Threat: तीन दिनों में नौ स्कूलों को मिली धमकी. जांच उलझी डार्क वेब और VPN के जाल में, हर जगह अफरा-तफरी का माहौल.

Delhi Schools Threat: दिल्ली में 18 जुलाई की सुबह एक बार फिर बम की धमकी से सनसनी फैल गई. इस बार रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमोंड स्कूल, और रोहिणी सेक्टर-24 का सोवरन स्कूल आतंक का निशाना बने. इन तीनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी गई. स्कूलों को एहतियातन खाली करा लिया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

लगातार तीसरे दिन धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हों. बीते तीन दिनों में कुल नौ स्कूलों को 10 धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं. 17 जुलाई को वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, जबकि इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित स्कूलों को निशाना बनाया गया था. बार-बार की ये घटनाएं न केवल प्रशासन के लिए चुनौती बन चुकी हैं, बल्कि अभिभावकों और छात्रों के मन में गहरी चिंता और भय भी पैदा कर रही हैं.

फरवरी में भी मिली थी ऐसी धमकी

धमकी भरे ईमेल की यह लहर पहली बार नहीं आई है. 7 फरवरी 2024 को भी मयूर विहार फेस-1 के अल्कॉन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस वक्त कड़ी तलाशी और जांच के बावजूद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया. लेकिन धमकियों की पुनरावृत्ति अब इसे सामान्य शरारत से कहीं अधिक सुनियोजित सायबर आतंकी हरकत की आशंका की ओर इशारा करती है.

डार्क वेब और VPN से भेजे गए ईमेल

दिल्ली पुलिस के अनुसार इन धमकियों में इस्तेमाल किए जा रहे ईमेल एन्क्रिप्टेड नेटवर्क और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) से भेजे गए हैं. जांच अधिकारी मानते हैं कि धमकी देने वाले डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इंटरनेट की वह सतह है जहां सामान्य सर्च इंजन काम नहीं करते. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “डार्क वेब में जांच करना, शीशों से भरे कमरे में परछाईं का पीछा करने जैसा है. सुराग मिलते ही वो अगली परत के पीछे गायब हो जाते हैं.” इस तकनीकी चुनौती ने पुलिस की परेशानियां कई गुना बढ़ा दी हैं. साइबर विशेषज्ञों की टीम लगातार इन मेल्स के सोर्स का पता लगाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अब तक ठोस परिणाम नहीं मिल सके हैं.

बच्चों की सुरक्षा बनी पहली प्राथमिकता

दिल्ली में स्कूलों को मिल रही लगातार बम धमकियों ने प्रशासन, पुलिस और अभिभावकों की चिंताओं को चरम पर पहुंचा दिया है. हालांकि अब तक कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, फिर भी बार-बार मिलने वाली ये धमकियां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है डार्क वेब और VPN जैसे तकनीकी सुरक्षा कवच को तोड़ना, ताकि असली दोषी तक पहुंचा जा सके.

इस समय जरूरत है संयम और सतर्कता की ताकि अफवाहें डर न बनें और असली खतरे को समय रहते बेनकाब किया जा सके. प्रशासन ने भी स्कूलों में सुरक्षा इंतज़ामों को पुख्ता करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. अब निगाहें जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि वो कब इस रहस्यमयी डिजिटल धमकी के पीछे का सच सामने ला पाती हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा तगड़ा तमाचा! अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, दिया सख्त संदेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?