Home मनोरंजन ना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़

ना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़

by Preeti Pal
0 comment
ना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़

Most Watche Original Series of 2025: अगर आपको लगता है कि ‘स्क्विड गेम 3’ या फिर ‘पंचायत’ ने फैन्स को सबसे ज्यादा एंटरटेन किया, तो आप गलत हैं. दरअसल, एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ने 27.7 मिलियन व्यूज़ के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है.

18 July, 2025

Most Watche Original Series of 2025: 2025 में अब तक किस वेब सीरीज़ ने दर्शकों का दिल जीता? अगर आपने ‘पंचायत सीजन 4’ (Panchayat Season 4), ‘स्क्विड गेम 3’ (Squid Game Season 3) या ‘द रॉयल्स’ (The Royals) का नाम सोचा है, तो आप गलत हैं. दरअसल, भारत में सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज का नाम है ‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ (Criminal Justice: A Family Matter). ये एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है, जिसने न सिर्फ ऑडियन्स को बांध कर रखा बल्कि, व्यूज़ के मामले में भी सारी सीरीज को पीछे छोड़ दिया है.

टॉप पर है क्रिमिनल जस्टिस

ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ को 27.7 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. इसकी वजह से ये साल 2025 की अभी तक की सबसे ज़्यादा देखी गई स्ट्रीमिंग ओरिजिनल वेब सीरीज बन चुकी है. दूसरे नंबर पर ‘एक बदनाम आश्रम’ का नाम है जिसे 27.1 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. ‘पंचायत सीजन 4’ इस लिस्ट में 23.8 मिलियन के साथ तीसरे नंबर पर है. ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 16.8 मिलियन के साथ चौथे नंबर है और ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ 16.5 मिलियन के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. कई बड़ी वेब सीरीज दर्शकों को अपनी तरह अट्रेक्ट करने में लगी हुई हैं. वहीं, ‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ ने बेहतरीन कहानी, दमदार एक्टिंग और इंटेंस कोर्टरूम सीन से सबको पीछे छोड़ दिया है.

Criminal Justice: A Family Matter

यह भी पढ़ेंःMaalik ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा, कमाई की रेस में पीछे रह गई ‘आंखों की गुस्ताखियां’

क्या है इस शो की कहानी?

 क्रिमिनल ‘जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ की कहानी डॉ. राज नागपाल की जिंदगी के आस-पास घूमती है, जो अपनी गर्लफ्रेंड रोशनी के मर्डर के आरोप में फंस जाता है. दिलचस्प बात ये है कि उसकी एक्स वाइफ अंजू ही लाश के पास उसे पहली बार देखती है. इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी उठाते हैं वकील माधव मिश्रा, जिसका किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. हमेशा की तरह इस रोल में भी पंकज त्रिपाठी ने जान डाल दी है. इस वेब सीरीज में क्राइम, फैमिली और झूठ का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है जो, ऑडियन्स को लास्ट तक बांधे रखता है. वैसे पंकज त्रिपाठी के अलावा ‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ में मोहम्मद जीशान आयूब, सुरवीन चावला, श्वेता बासु प्रसाद, मीता वशिष्ठ, बर्खा सिंह और आशा नेगी जैसे दमदार कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए Shanaya Kapoor नहीं, ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद; फिर किस्मत ने लिखा नया किरदार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00