दिल्ली में 30 लाख रुपये की फार्महाउस डकैती का वॉन्टेड अपराधी अपने साथियों समेत गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस को इन लोगों की काफी समय से तलाश थी.
Crime News: दिल्ली में 30 लाख रुपये की फार्महाउस डकैती का वॉन्टेड अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ है. न्यूज एजेंसी PTI को एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने एक व्यवसायी के फार्महाउस में हुई 30 लाख रुपये की डकैती के एक वॉन्टेड अपराधी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिजवासन इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू (40) की गिरफ्तारी के साथ ही 24 जून को घिटोरनी स्थित फार्महाउस में हुई हाई-प्रोफाइल सशस्त्र डकैती में शामिल गिरोह के सभी 11 सदस्य गिरफ्तार हो गए हैं. इस संबंध में वसंत कुंज दक्षिण थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया है
पुलिस ने दी अहम जानकारी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के पास वर्मा को देखकर पुलिस टीमों ने उसे रुकने का इशारा किया. एक अधिकारी ने बताया कि उसने गोली चला दी और एक गोली एक हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. अधिकारी ने कहा, “पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान वर्मा के दाएं पैर में गोली लगी. घायल वर्मा को आनन-फानन में द्वारका के एक अस्पताल में ले जाया गया. वर्मा के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. लूट की योजना अंदरूनी सूत्रों की मदद से बनाई गई थी और वर्मा ही इसका मास्टरमाइंड था, जिसने हथियार मुहैया कराए और अपराध को अंजाम दिया. सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें शिकायतकर्ता का पूर्व ड्राइवर आदेश कुमार भी शामिल है, जिसने इस साजिश में अहम भूमिका निभाई थी.”
बरामद हुए 7 लाख रुपये नकद
पुलिस ने बताया कि लूट के दौरान इस्तेमाल की गई एक एसयूवी और मोबाइल फोन के साथ-साथ लगभग 7 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. गाजियाबाद निवासी वर्मा एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वॉन्टेड है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान सतेंद्र सिंह (34) और अनिल (54) के रूप में हुई है – दोनों शिकायतकर्ता के ड्राइवर हैं. मध्य प्रदेश निवासी संतोष त्रिपाठी, दिल्ली निवासी शम्मी (59), मेरठ निवासी अमित कुमार, आशीष उर्फ नीलू, विकास चौधरी, देवेंद्र सिंह उर्फ गांधी और अरविंद त्यागी भी शामिल थे. अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से सात कई जघन्य अपराधों में शामिल पाए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही डकैती का पूरा मामला सुलझ गया है.”
ये भी पढ़ें- दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले ED अधिकारी का इस्तीफा, बाकी थे 15 साल, इन वजहों से नौकरी से मोहभंग
