Home Top News ‘बंगाल से TMC की सरकार जाएगी तभी असली…’, पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना

‘बंगाल से TMC की सरकार जाएगी तभी असली…’, पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना

by Vikas Kumar
0 comment
PM Modi in bengal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बंगाल की धरती से महिला दुष्कर्म और शिक्षा समेत अन्य मुद्दों का जिक्र करके टीएमसी सरकार को घेरा है.

PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. बंगाल की धरती से पीएम मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने महिला दुष्कर्म के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, “मां, माटी, मानुष” की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है. आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. जब यहां एक डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो टीएमसी सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गई. इस घटना से देश अभी उबरा भी नहीं था कि एक और कॉलेज में एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया. इस घटना के आरोपियों का कनेक्शन भी टीएमसी से निकला है. हमें मिलकर बंगाल को इस निमर्मता से मुक्ति दिलानी है.”

शिक्षा के मुद्दे पर टीएमसी को घेरा

पीएम मोदी ने कहा, “प्राइमरी एजुकेशन हो या हायर एजुकेशन, हर स्तर पर शिक्षा को बर्बाद किया जा रहा है. टीएमसी की सरकार ने बंगाल की एजुकेशन व्यवस्था को अपराध और भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया है. हजारों योग्य शिक्षक आज बेरोजगार है, इसकी सबसे बड़ी वजह है, टीएमसी का भ्रष्टाचार. इससे हजारों परिवारों पर संकट आया है और लाखों बच्चों का भविष्य टीचर की कमी के कारण अंधेरे में हैं. टीएमसी ने बंगाल के वर्तमान और भविष्य दोनों को संकट में डाल दिया है. भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए. एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो. टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है. जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा. टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा. मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है. भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है. ये मेरा दृढ़ विश्वास है.”

पलायन का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, “लोग यहां देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई. आज पश्चिम बंगाल का नौजवान, पलायन के लिए मजबूर है। छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है. हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक हैं. बंगाल, बदलाव चाहता है. बंगाल, विकास चाहता है.

ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक को AAP ने कहा ‘गुडबाय’, कांग्रेस की वजह से छोड़ी रेस, संजय सिंह ने गिनाईं कई वजहें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?