Home खेल Cricket का गोल्डन स्टाइल! दुनिया की सबसे महंगी जर्सी में उतरेगी वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Cricket का गोल्डन स्टाइल! दुनिया की सबसे महंगी जर्सी में उतरेगी वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

by Jiya Kaushik
0 comment

West Indies New Look: इस गोल्ड से बनी खास डिजाइनर जर्सी में नजर आएंगे क्रिस गेल, ब्रावो और पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स में इतिहास रचने की तैयारी.

West Indies New Look: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता जो अखबारों में सुर्खियां बटोर ही लेता है. ऐसा ही कुछ किया है वेस्टइंडीज कि टीम ने. दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम एक ऐसी क्रिकेट जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, जो अब तक की सबसे महंगी मानी जा रही है. इस खास जर्सी को 18 कैरेट सोने से डिजाइन किया गया है और इसे शनिवार को टीम के कप्तान क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने लॉन्च किया गया.

क्यों खास है ये जर्सी?

दुबई की लॉरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के सहयोग से इस जर्सी को तैयार किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गजों सर क्लाइव लॉयड से लेकर मॉडर्न लीजेंड्स तक को सम्मान देने के लिए इसे विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. यह जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के गोल्ड एडिशन में उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी बनाती है.

वेस्टइंडीज का पहला मैच शनिवार को

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम अपना पहला मुकाबला शनिवार को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है और यह 2 अगस्त तक जारी रहेगा. टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के हाथों में है. बता दें, टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, इंडिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस.

टूर्नामेंट में उतरेंगे दिग्गज सितारे

यह टूर्नामेंट सिर्फ खेल नहीं बल्कि क्रिकेट की विरासत का उत्सव है. सुरेश रैना, युवराज सिंह, ब्रेट ली, एबी डिविलियर्स और ओएन मॉर्गन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे इसमें शिरकत कर रहे हैं. इससे न सिर्फ पुराने क्रिकेट प्रेमियों को नॉस्टैल्जिया मिलेगा, बल्कि युवा दर्शकों को भी महान खिलाड़ियों की झलक फिर से देखने को मिलेगी.

क्रिकेट में अब फैशन का भी छौंक

वेस्टइंडीज की यह जर्सी क्रिकेट को केवल खेल नहीं, बल्कि एक चमकदार अनुभव बनाने का प्रतीक बन चुकी है. सोने से बनी जर्सी सिर्फ दिखावे की बात नहीं, बल्कि उस गौरवशाली इतिहास और खिलाड़ियों की विरासत का सम्मान है जिसे वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दुनिया को दिया है. इस टूर्नामेंट में ग्लैमर, गोल्ड और गेम तीनों का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा.

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम पर एक नजर:

क्रिस गेल (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, चैडविक वाल्टन, शैनन गेब्रियल, एशले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स, सुलेमान बेन, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर.

यह भी पढ़ें: Pro League ने खोली नींद ! एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप से पहले चेतावनी साबित हुआ टूर्नामेंट- पी.आर. श्रीजेश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?