Home Latest News & Updates भारत और पाक का मुकाबला हुआ रद्द, अब 22 जुलाई को होगा फाइनल; WCL ने फैन्स से मांगी माफी

भारत और पाक का मुकाबला हुआ रद्द, अब 22 जुलाई को होगा फाइनल; WCL ने फैन्स से मांगी माफी

by Live Times
0 comment

Ind vs Pak Match Cancel: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबला से पहले बड़ी खबर सामने आई है और वह ये है कि दोनों देशों के बीच खेले जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया है.

Ind vs Pak Match Cancel: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई यानी आज के दिन होना था लेकिन अब इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. WCL ने इसकी वजह बताते हुए फैंस से माफी मांगी है. इसकी सबसे बड़ी वदह से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया था जिसका असर अभी भी देखा जा रहा है.
इस मुकाबले को लेकर लगातार भारतीय फैन्स आलोचना कर रहे थे जिसके बाद से मुकाबले को रद्द कर दिया गया था. इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मुकाबले में खेलने से पहले ही मना कर दिया.

WCL ने फैन्स से मांगी माफी

वहीं, भारत और पाकिस्तान का ये मैच रद्द होने के बाद WCL ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की. इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार क्रिकटरों और फैन्स से माफी मांगी है. उसने लिखा कि WCL में हमने हमेशा क्रिकेट को महत्व दिया है और उससे प्यार किया है. हमारा उद्देश्य केवल फैन्स को खुशी के पल देना है.

यह भी पढ़ें: Top Players In Series : टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीता दिल

उन्होंने आगे कहा कि ये खबर सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है और हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल का मैच देखने के बाद हमने WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने के बारे में सोचा था, ताकि फैन्स के लिए कुछ अच्छी यादें बनाई जा सके, लेकिन हो सकता है कि इस प्रयास में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो.

इन 6 टीमें ने टूर्नामेंट में लिया हिस्सा

बता दें कि WCL 2025 के टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है. सभी टीमों में कई बड़े और दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मैदान पर अपना दम दिखाने के लिए उतर रहे हैं. पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद अब इंडिया चैंपियंस टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेलने उतरेगी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का जलवा, इन खिलाड़ियों ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?