Share Market Update: 20 रुपये से भी कम कीमत पर छा गया यह शेयर, तिमाही मुनाफा इतने प्रतिसत बढ़ा. जाने पूरी खबर.
Share Market Update: शेयर बाजार एक बार फिर जोश और उत्साह से सराबोर है. इस बार चर्चा का केंद्र बना है हैथवे केबल एंड डेटाकॉम लिमिटेड (Hathway Cable and Datacom Ltd.), जिसने अपने पहले तिमाही नतीजों से निवेशकों को चौंका दिया है. कुछ समय पहले तक यह शेयर निवेशकों की नजरों में फिसड्डी माना जा रहा था, लेकिन अब यही स्टॉक तेज़ी से उभरता सितारा बन गया है.
दरअसल, हैथवे का यह वही शेयर है जो हाल ही में 52 हफ्तों के निचले स्तर तक जा चुका था. कई निवेशकों ने इससे उम्मीदें तक छोड़ दी थीं, लेकिन जैसे ही कंपनी के Q1 के वित्तीय नतीजे सामने आए, माहौल ही बदल गया. कंपनी के मजबूत प्रदर्शन की खबर ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी, और शेयर ने लगभग 13 प्रतिशत की छलांग लगाकर सबको चौंका दिया.
पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 69% की जबरदस्त बढ़ोतरी
वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में उल्लेखनीय 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. जहां पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.37 करोड़ रुपये था, वहीं इस बार यह बढ़कर 31.03 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह उछाल मुख्य रूप से बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के कारण आया है, जिसने कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है.

कर पूर्व लाभ (PBT) में भी 60% की वृद्धि
शुद्ध लाभ के साथ-साथ कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली है. पहली तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 40.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 25.29 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 60 प्रतिशत अधिक है. यह प्रदर्शन कंपनी की कार्यकुशलता और लागत नियंत्रण रणनीतियों का परिणाम माना जा रहा है.
52 हफ्ते के निचले स्तर से फिर ऊपर चढ़ा शेयर
पिछले साल जुलाई में कंपनी का शेयर अपने उच्चतम स्तर 25.66 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई. अप्रैल 2025 में यह गिरकर 11.92 रुपये के 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, अप्रैल के बाद से शेयर ने फिर से मजबूती दिखानी शुरू की और निवेशकों की रुचि बढ़ी.
16 जुलाई को शेयर में 13% की इंट्रा डे तेजी
बुधवार, 16 जुलाई को बीएसई पर Hathway के शेयर ने 16.10 रुपये पर ओपनिंग की, जबकि पिछला बंद 15.77 रुपये था. दिन के दौरान यह 17.95 रुपये तक पहुंच गया, जो लगभग 13% की उछाल है. इस तेजी ने न केवल निवेशकों का ध्यान खींचा बल्कि खरीदारी की होड़ भी पैदा कर दी.
Hathway Cable And Datacom Ltd. के पहले तिमाही नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बाजार में कम कीमत वाले शेयरों में भी जबरदस्त संभावनाएं होती हैं. कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और सुधरता प्रदर्शन निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. हालांकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा होता है, लेकिन समझदारी से उठाया गया कदम बड़ा मुनाफा दे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से है. बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है. निवेश से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: टैरिफ की धमकी पर भारत का करारा जवाब, FDI नियमों में ढील देकर अमेरिका को चौंकाया
