IND vs ENG One Day : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही साउथैम्प्टन के मैदान पर वनडे मुकाबले में महिली क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है.
IND vs ENG One Day : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में कमाल कर दिया है. में 12 में से 11 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं. इस कड़ी में टीम की दो खिलाड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी से कमाल कर दिया है. दोनों ने शानदार रिकॉर्ड के साथ भारत के गर्व महसूस करवाया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता, जिसमें मंधाना और प्रतिका की जोड़ी ने एक कमाल कर दिखाया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 269 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसके बाद स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ दोनों ने महिला क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है.
इस जोड़ी का दिखा कमाल
बता दें कि स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर महिला वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं, जिसमें वह भारत की ओर से तीसरी ऐसी जोड़ी है जो ऐसा करने में सफल रही है. इन दोनों से पहले जया शर्मा और अंजू जैन की ओपनिंग जोड़ी ने 1229 रन बनाए थे और इसके साथ ही जया शर्मा और करुणा जैन की ओपनिंग जोड़ी ने 1169 रनों की पारी के साथ ये कारनामा किया था. वहीं, मंधाना और रावल की जोड़ी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करते हुए वनडे क्रिकेट में कम से कम 1000 रन ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा औसत के साथ कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Top Players In Series : टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीता दिल
सबसे ज्यादा औसत के साथ रन वाली ओपनिंग जोड़ी
इनमें सबसे पहले नाम स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल – 84.6 का औसत (भारत). इसके बाद से कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर – 68.8 का औसत (इंग्लैंड), रेचल हेंस और एलिसा हीली – 63.4 का औसत (ऑस्ट्रेलिया), टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस – 62.8 का औसत (इंग्लैंड) और इनके अलावा बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली – 52.9 का औसत (ऑस्ट्रेलिया) का नाम शामिल हैं.
12 पारियों में हासिल किया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि शेफाली वर्मा को उनके खराब फॉर्म की वजह से जब टीम इंडिया से बाहर निकाला गया तो उसके बाद 24 साल की प्रतिका रावल को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला है. प्रतिका ने इस मौके को अब तक पूरी तरह से अपने आप को साबित करने में लगा दिया है. इसमें उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर सिर्फ 12 पारियों में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. प्रतिका ने अब तक जितने मुकाबले खेले हैं उनका 12 वनडे मैचों में 51.27 के बेहतरीन औसत के साथ 674 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: हार के बाद भी जडेजा ने लॉर्ड्स ग्राउंड पर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
