WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 सीरीज का एलान कर दिया है. इस दौरान एक नए धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है.
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची है और इस दौरे की शुरुआत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्विप करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. अब दोनों टीमों के बीच में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी. इस सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है, जिसमें की नियमित खिलाड़ियों के साथ युवाओं को शामिल किया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी लगा है, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं.
मेकगर्क के पास है खास मौका
जमैका में ट्रेनिंग के दौरान शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और फिर उनको मूव करने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही अब उन्हें एहतियात के दौरान घर भेज दिया गया है. यही वजह है कि अब जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पहले मुकाबले बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलावा भेजा गया क्योंकि उन्हें शुरुआत में नहीं बुलाया गया. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में शामिल किया गया था, मैकगर्क के पास यह अच्छा मौका है कि वह अंतरराष्ट्रीय को एक बार फिर पटरी पर ला सकें.
मिच ओवन करेंगे डेब्यू
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान मिचेल मार्श नजर आएंगे. इसके बाद विकेटकीपर जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल नजर आएंगे. इस साल IPL में पंजाब किंग्स की तरफ डेब्यू करने वाले मिच ओवेन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है और अब उनके पास यह मौका भुनाने बड़ा अवसर है. हालांकि, टिम डेविड को फिलहाल के लिए आराम दिया गया है, जो आईपीएल 2025 में खेलते हुए चोटिल हो गए.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (C), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (WK), कैमरन ग्रीन, मिच ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम जंपा और नाथन एलिस.
यह भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ में पढ़े कसीदे, गर्व से आपका सीना हो जाएगा चौड़ा
