इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है. एंडरसन ने कहा कि मैं उनका काफी सम्मान करता हूं.
James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया कि ट्रॉफी पर प्रतिष्ठित सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखकर उन्हें “बिल्कुल असहज” महसूस होता है. उन्होंने इसे “सबसे महान क्रिकेटरों में से एक” के साथ जुड़ना एक अविश्वसनीय सम्मान बताया. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया है, जो खेल के इन दो दिग्गजों को श्रद्धांजलि है. इससे पहले, इंग्लैंड की धरती पर ये मुकाबले पटौदी ट्रॉफी के लिए खेले जाते थे, जिसका नाम पूर्व भारतीय कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था.
क्या बोले जेम्स एंडरसन?
जेम्स एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना ही कितना बड़ा हो, बल्कि सचिन तेंदुलकर के साथ होना भी मायने रखता है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. जब मैं खुद को उनके साथ ट्रॉफी के साथ देखता हूँ तो बिल्कुल असहज महसूस करता हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैंने उन्हें बचपन में देखा है, उनके खिलाफ खेला हूं. वह एक ऐसे प्रतिष्ठित क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में और उसके बाद भी देश का भार अपने कंधों पर उठाया है. इसलिए, उनके साथ ऐसा कुछ साझा करना एक अविश्वसनीय सम्मान की बात है.”
शानदार रहा है करियर
एंडरसन और तेंदुलकर दोनों को सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. तेंदुलकर ने 200 मैच खेले, और एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले. एंडरसन, जिन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए, ने 2000 के दशक के अंत में कई मौकों पर तेंदुलकर का सामना किया. 42 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह भी बताया कि कभी-कभी वह अपनी बनाई विरासत से कितना अलग महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, “यह अजीब है कि जब लोग क्रिकेट में मेरी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जैसे कि जब मैं इसके बारे में सुनता हूँ तो ऐसा लगता है जैसे कोई किसी और के बारे में बात कर रहा हो, अगर यह समझ में आता है, तो मुझे नहीं लगता कि यह सब मैंने ही हासिल किया है,” एंडरसन ने पिछले साल अपने शानदार करियर का अंत किया, इंग्लैंड के अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाज़ों के लिए जगह बनाने के लिए खुद को क्रिकेट से अलग कर लिया. इंग्लैंड वर्तमान में चौथे टेस्ट के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें- भारत और पाक का मुकाबला हुआ रद्द, अब 22 जुलाई को होगा फाइनल; WCL ने फैन्स से मांगी माफी
