Share Market Today Updates : बाजार में हफ्ते के पहले दिन ही मार्केट सपाट हो गया है. इसके लिए कई अहम फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं.
Share Market Today Updates : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. इसे लेकर लगातार निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा रहा है. इसे लेकर कई फैक्टर जिम्मेदार हैं. अमेरिका-भारत के ट्रेड डील और चीन से आने वाले ब्याज दरों के परिणाम भी मुख्य भूमिका निभाते हैं. इस दौरान सेंसेक्स 42 अंक की बढ़त के साथ 81,802 पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी 50 3 अंक के गिरावट के साथ 24,966 पर ट्रेड करता दिखा.
इन शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
गिरावट के बाद भी कुछ शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. इनमें सेंसेक्स के ICICI बैंक, टाटा स्टील, HDFC बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे तेज उछाल आई है.
यह भी पढ़ें:हफ्ते भर में इतना महंगा हुआ गोल्ड, चांदी की भी बढ़ी चमक; जानें कहां कितना है इसका भाव?
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट आई है. इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.34 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 0.26 प्रतिशत की गिरावज दर्ज की गई है.
ग्लोबल मार्केट से नहीं मिल हैं खास संकेत
शुरुआती कारोबार में ग्लोबल मार्केट से भी कुछ खास संकेत नहीं मिल रहे हैं. एशियाई बाजार भी आज मिले-जुले रूख ही दिखा रहा है. निवेशकों की नजर इस समय चीन में ब्याज दरों के परिणाम पर थी लेकिन चीन के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए. एक साल की लोन प्राइम रेट को 3 प्रतिशत स्थिर रहा और 5 साल की लोन प्राइम रेट को 3.50 परसेंट पर ही बरकरार रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Stock Market : हरियाली के साथ हुई बाजार की शुरुआत, मिली गुड न्यूज; एशियाई मार्केट दिखें निराश
