Gold Price Today: गोल्ड और चांदी के कीमतों में रोज उतार-चढ़ाव हो रहा है. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज गोल्ड की कितनी कीमत है?
Gold Price Today: गोल्ड और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से बढ़त देखी जा रही है. इस पूरे हफ्ते में गोल्ड की कीमतों में करीब 330 रुपये की बढ़त हुई है. इसके बाद से इसकी कीमत एक बार फिर से एक लाख के पार हो गई है. सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. इनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों और सीमा शुल्क शामिल है. इसके पहले अप्रैल के महीने में सोने की कीमते एक लाख को पार कर गई थी.
इन शहरों का गोल्ड का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,00,190 रुपये की है. तो वहीं, 22 कैरेट का भाव 91,850 रुपये है. वहीं, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में इस समय गोल्ड का प्राइज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट 91,700 रुपये का है. तो वहीं, 24 कैरेट1,00,040 रुपये के भाव बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Stock Market : हरियाली के साथ हुई बाजार की शुरुआत, मिली गुड न्यूज; एशियाई मार्केट दिखें निराश
जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ का ये है हाल
वहीं, जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में 24 कैरेट का भाव 1,00,190 रुपये चल रहा है और 22 कैरेट 91,850 रुपये. अहमदाबाद और भोपाल में भी गोल्ड ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 1,00,090 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है तो वहीं 22 कैरेट 91,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
इस तरह तय होता है रेट
बता दें कि गोल्ड और चांदी की कीमत रोजाना आधार पर तय की जाती है. इनमें फॉरेन एक्सचेंज रेट, डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति शामिल हैं. इसके साथ ही, इंटरनेशनल मार्केट में हलचल का भी सीधा असर गोल्ड की कीमतों पर दिखाई देता है. अगर ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक मार्केट से दूरी बनाकर गोल्ड में निवेश करते हैं.
यह भी पढ़ें: To-Do List : बचत के बावजूद नहीं मिल रहा है प्रॉफिट तो आप कर रहें हैं ये गलतियां, एक बार जान लें इसका रुल
