Short Length Kurti Design: शॉर्ट कुर्तियां कंफर्टेबल ही नहीं, बल्कि स्टाइल का हिस्सा बन चुकी हैं. आप चाहे कॉलेज जाएं या किसी छोटे फंक्शन में, ये 5 शॉर्ट कुर्ती डिज़ाइन्स आपको हमेशा ट्रेंडी लुक देंगी.
21 July, 2025
Short Length Kurti Design: फैशन की दुनिया में कुर्तियों की अहमियत कभी कम नहीं होती. ऐसे में, अब लंबी कुर्तियों के साथ साथ शॉर्ट लेंथ कुर्तियों का भी ट्रेंड जोरों पर है. खासतौर पर कॉलेज गोइंग गर्ल्स, वर्किंग वुमन्स और स्टाइलिश हाउसवाइव्स के बीच ये कुर्तियां खूब पॉपुलर हो रही हैं. ये शॉर्ट कुर्तियां सिर्फ कंफर्टेबल ही नहीं, बल्कि ट्रेंडी भी हैं. अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ नया एड करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए 5 शानदार शॉर्ट कुर्ती स्टिचिंग आइडियाज़ लेकर आए हैं. ये डिजाइन पैटर्न हर बॉडी टाइप पर अच्छे लगेंगे और हर मौके के लिए परफेक्ट भी रहेंगे.

फ्रंट स्लिट कुर्ती
ए लाइन कुर्ती हमेशा फ्लो में दिखती है. अगर आप इसमें फ्रंट स्लिट देंगी तो ये ए लाइन शॉर्ट कुर्ती कैज़ुअल के साथ साथ आपको सेमी फॉर्मल लुक भी देगी. आप इस तरह की कुर्ती को जींस या फिर प्लाजो पैंट के साथ पहन सकती हैं.

पेप्लम शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट पेप्लम कुर्तिया भी हर उम्र और बॉडी टाइप की महिलाओं पर जंचती हैं. ये कुर्तियां ट्रेडिशनल और वेस्टर्न के बीच का परफेक्ट फ्यूजन है. इस तरह की कुर्तियां उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं, जो इंडियन आउटफिट में मॉर्डन टच चाहती हैं.

कॉलर नेक कुर्ती
शर्ट कट स्टाइल की कुर्तियों में कॉलर और बटन का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. ऐसी शॉर्ट कुर्ती ऑफिस वियर के लिए शानदार ऑप्शन है. इसे आप पैंट्स, ट्राउज़र या फिर जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हरियाली तीज पर ग्रीन साड़ी के साथ पहने परफेक्ट ब्लाउज़, ये खूबसूरत कॉम्बिनेशन देंगे आपको ट्रेडिशनल लुक

केप स्टाइल कुर्ती
केप स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. लड़कियां साड़ी और लहंगे के साथ भी केप का इस्तेमाल करने लगी हैं. इसके अलावा शॉर्ट कुर्ती के साथ भी केप लेयरिंग काफी अच्छी लगती है. केप सिंपल कुर्ती को भी खास बना देता है. इस तरह के कॉम्बिनेशन को आप फेस्टिवल या किसी दूसरे फंक्शन पर भी पहन सकती हैं.

डिजाइनर स्लीव
अगर आपको भी ड्रामेटिक लुक पसंद है तो कुर्ती की स्लीव्स में बढ़िया सा डिजाइन बनवाएं. इस तरह की डिजाइनर स्लीव आपको स्मार्ट और फेमिनिन लुक देंगी. वैसे आप ऐसी कुर्तियों की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकती हैं. आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए ऐसा कुर्ता सेट बहुत ही परफेक्ट रहेगा.
