इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि टीम इंडिया को अगले मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. बता दें कि कुलदीप को अबतक सीरीज में चांस नहीं मिला है.
Steve Harmison on Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. स्टीव हार्मिसन ने ये भी स्वीकार किया कि पहले से ही बैलेंस्ड टीम में स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करना सेलेक्शन में थोड़ी प्रॉब्लम पैदा कर सकता है. हार्मिसन ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर स्पिन को मदद मिलने की उम्मीद है. हार्मिसन ने कहा कि भारत को बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ खेलने या न खेलने पर एक साहसिक फैसला लेना पड़ सकता है. हालांकि, अगर टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ खेलने और कुलदीप को शामिल करने का फैसला करती है, तो उसे वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा में से किसी एक की कीमत चुकानी होगी, जिन्होंने सीरीज में अच्छी परफॉर्मेंस की है.
‘स्पिन को हेल्प करेगी पिच’
जियो हॉटस्टार पर हार्मिसन ने कहा, “चौथे टेस्ट का विकेट कुलदीप को उछाल नहीं देगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह स्पिन करेगा. पिछले तीन टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चले हैं, इसलिए भारत को दूसरा या तीसरा स्पिनर खिलाने पर गंभीरता से विचार करना होगा. फिलहाल, उनकी टीम बैलेंस्ड है. लेकिन चुनौती कुलदीप यादव को टीम में लाने का तरीका ढूंढने की है. आप वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा को बाहर नहीं कर सकते. तो, क्या आप तीन स्पिनर खिला सकते हैं? यह एक बड़ा फैसला होगा, खासकर जसप्रीत बुमराह की स्थिति को देखते हुए. कुलदीप को चुनना सही कदम हो सकता है, लेकिन आप उन्हें कैसे टीम में शामिल करेंगे? एक कठिन फैसला लेना पड़ सकता है – क्या सुंदर को टीम में जगह मिलेगी? मैं यह फैसला नहीं लेना चाहता.”
‘बारिश डालेगी खलल’
इंग्लैंड बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. हार्मिसन को उम्मीद है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियां एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसी ही होंगी – कम स्कोर वाली, गति और उछाल की कमी वाली. हार्मिसन ने कहा, “अगर इंग्लैंड में कहीं बारिश होने वाली है, और यहां लगभग तीन महीनों से बारिश नहीं हुई है, तो वह मैनचेस्टर में होगी. अगर कोई ऐसी जगह है जहां आप दो या तीन स्पिनरों के साथ खेलने पर विचार कर सकते हैं, तो वह मैनचेस्टर है.” हार्मिसन को उम्मीद है कि भारत स्पिन के विकल्प पर विचार करेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ऐसा करने की संभावना कम है.
ये भी पढ़ें- 4th Test : क्या चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव, चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ी संख्या
