Home खेल Hashim Amla ने चुने अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ी, पोंटिंग-सचिन को किया नजर अंदाज

Hashim Amla ने चुने अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ी, पोंटिंग-सचिन को किया नजर अंदाज

by Sachin Kumar
0 comment
World Championship of Legends 2025 Hashim Amla 3 Favorite Player

Cricket News : टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हाशिम अमला ने पहली बार अपने तीन फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में बताया है. इस लिस्ट में एक चौंकाने वाली बात यह रही है कि इसमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं है.

Cricket News : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपने तीन बल्लेबाजों को चुना है, जिन्होंने अपने समय क्रिकेट की दुनिया में सिक्का जमा रखा था. लेकिन उनकी लिस्ट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे प्लेयर नहीं हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि उनकी लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को रखा है. उन्होंने दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को रखा है जबकि तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उनसे तीन खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सबसे मुश्किल चुनाव है. हालांकि, उन्होंने थोड़ी देर सोचने के बाद इन तीन महान प्लेयर्स के बारे में बताया.

सचिन का नाम नहीं से हर कोई चौंका

हाशिम अमला की तरफ से तीन महान क्रिकटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं होने से हर एक क्रिकेट फैंस चौंक गया है. हालांकि, अमला ने इंटरव्यू में आगे कहा कि लारा, वॉ और कैलिस के अलावा विराट कोहली और एबी डिविलयर्स के साथ विवियन रिचर्ड्स को भी अपना फेवरेट प्लेयर बताया. इस पूरे इंटरव्यू के दौरान अमला ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीन प्लेयर का नामों का चयन करना सबसे ज्यादा मुश्किल है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने मैच का रुख बदलने का काम किया है. हालांकि, जब मैं थोड़ा बड़ा हो रहा था उस वक्त मैं ब्रायर लारा और स्टीव वॉ को काफी पसंद करता था. अगर वर्तमान में बात करेंगे तो मुझे विराट कोहली और एबी डिविलिर्स की बल्लेबाजी काफी प्रभावित करती है. अगर आप मुझे ऑल टाइम फेवरेट प्लेयर की बात करेंगे तो उसमें एक ही नाम लूंगा विवियन रिचर्ड्स है.

कैलिस जैसा ऑलराउंडर नहीं देखा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने जैक कैलिस को दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बताया है. उन्होंने कहा कि कैलिस जैसा ऑलराउंडर मैंने आज तक नहीं देखा. मैं उन्हें शुरुआती दिनों से ही देखता आ रहा हूं और उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. आपको बताते चलें कि 42 वर्षीय क्रिकेटर हाशिम अमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेल रहे हैं. डिविलियर्स की कप्तानी में खेल अमला ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में 15 रन बनाए थे. अब साउथ अफ्रीका को अगला मुकाबला 22 जुलाई को इंडिया चैंपियंस के खिलाफ खेलना है और अब उनसे काफी उम्मीदें है कि उनके बल्लेबाज से शानदार पारी आए.

यह भी पढ़ें- WCL मैच रद्द पर Shahid Afridi ने तोड़ी चुप्पी; तिलमिला कर दिया विवादित बयान; कहा- अचानक सबकुछ बदल गया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?