Shahid Afridi News : भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL 2025 का मुकाबला खेलने से मना कर दिया था. इसी बीच मैच रद्द होने के बाद शाहिद अफरीदी पागल हो गए हैं.
Shahid Afridi News : भारत और पाकिस्तान के बीच में 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) का मुकाबला खेला जाना था, लेकिन वह रद्द कर दिया गया. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला हो गया था जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच का बहिष्कार कर दिया. साथ ही फैंस भी इस बात से नाराज है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को पाकिस्तान के साथ खेलने जा रही थी. वहीं, फैंस और खिलाड़ियों की तरफ से आक्रोश व्यक्त करने के बाद मैनेजमेंट को झुकना पड़ा और मैच को रद्द कर दिया गया है.
भारतीय खिलाड़ी भी निराश थे : अफरीदी
वहीं, मैच रद्द होने के मुख्य कारणों में से एक शाहिदी अफरीदी के भारत के खिलाफ दिए बयान भी शामिल है. अफरीदी इस लीग में पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद शाहीद अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी निराश थे. अफरीदी का मानना है कि यह मैच रद्द करने का फैसला टीम एक खिलाड़ी का है. इसके अलावा उन्होंने शिखर धवन पर निशाना साधते हुए कहा कि अफरीदी ने धवन पर मैच रद्द होने का दोष डाल दिया. उनका स्पष्ट कहना है कि शिखर धवन भारतीय क्रिकेटरों को खराब कर रहे हैं. अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि खेल दो देशों को करीब लाने का काम करता है. अगर हर एक चीज के बीच में राजनीति दखल देने लग जाएंगे तो आप लोग कैसे आगे बढ़ेंगे?
हर जगह एक सड़ा हुआ अंडा होता है
शाहीद अफरीदी ने यह भी कहा कि कई दफा बिना संवाद के भी चीजें सुलझ सकती हैं और इस तरह के आयोजन एक-दूसरे के करीब भी लाई जाती है. लेकिन हम लोग जानते हैं कि हर एक जगह एक सड़ा हुआ अंडा होता है जो सबकुछ बिगाड़ देता है. अफरीदी सिर्फ यही तक नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि शिखर धवन अपने देश की शर्मिंदगी का कारण बने हैं. अफरीदी का कहना है कि अगर भारतीय टीम को WCL 2025 का हिस्सा नहीं बनना था तो उनको इसमें हिस्सा ही नहीं लेना था. उन्होंने कहा कि हमने एक दिन पहले ग्राउंड पर जमकर ट्रेनिंग की थी और भारतीय टीम भी काफी निराश है क्योंकि वह यहां पर खेलने के लिए आई थी. मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी को अपने देश का राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का कारण बने.
यह भी पढ़ें- 4th Test : क्या चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव, चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ी संख्या
