Lahariya Saree for Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडी लुक चाहिए, तो इसके लिए लहरिया साड़ी पहन सकती हैं. आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से इंस्पायर्ड 6 शानदार लहरिया साड़ी लुक्स लाए हैं.
22 July, 2025
Lahariya Saree for Hariyali Teej: सावन के महीने में हर तरफ बहार ही नज़र आती है. हरियाली तीज इस मौसम का सबसे रंगीन और ट्रेडिशनल त्योहार माना जाता है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और मेहंदी लगाती हैं. हरियाली तीज के मौके पर अगर आप लहरिया साड़ी पहनेंगी, तो आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लग सकते हैं. लहरिया सिर्फ एक फैब्रिक पैटर्न नहीं, बल्कि राजस्थानी विरासत और परंपरा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ भी इसे अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना चुकी हैं. आप भी अपने लिए ट्रेंडी लहरिया साड़ी जरूर चुनें.

पिंक एंड व्हाइट
कृति खरबंदा ने एक क्लासिक पिंक और व्हाइट लहरिया साड़ी को सिंपल प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस साड़ी लुक को कम्पलीट किया. ये लुक हरियाली तीज के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा.

रेड एंड व्हाइट
जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेड एंड व्हाइट लहरिया साड़ी पहनी थी. उनकी ये साड़ी फ्यूजन लुक के लिए परफेक्ट है. अगर आप भी कुछ रिच और ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं, तो जान्हवी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

ब्लैक साड़ी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की वाइब्रेंट ब्लैक लहरिया साड़ी उनकी एनर्जेटिक पर्सनालिटी को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही है. आप भी इस तरह की एक स्टनिंग लहरिया साड़ी ट्राई करें. शिल्पा की तरह आप अपने ब्लाउज और जूलरी पर फोकस करना ना भूलें.

बेबी पिंक
श्रुति हासन का सॉफ्ट पेस्टल लहरिया लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने मिनिमल मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ इसे और भी ग्रेसफुल बनाया. श्रुति का ये लहरिया साड़ी लुक उन लड़कियों के लिए है जो सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं.

कलरफुल साड़ी
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो इस तरह की कलरफुल लहरिया साड़ी पहन सकती हैं. आप इसे स्टाइलिश बेल्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. आप इस साड़ी को हरियाली तीज के अलावा, दूसरे फंक्शन में भी पहन सकती हैं.

ट्रेडिशनल लहरिया पैटर्न
मल्टीकलर लहरिया साड़ी को आप भी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी, तो आपका लुक भी जबरदस्त लगेगा. रंगों की खूबसूरत जुगलबंदी हरियाली तीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप अपनी लहरिया साड़ी के साथ झुमके, चूड़ियां और गजरा जरूर लगाएं. ये सिंपल चीजें आपके लुक को पूरा करेंगी. इसके अलावा मेहंदी लगवाना न भूलें.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara के क्लाइमैक्स में क्या वाणी की होती है मौत? जानिए जेनरेशन Z की मोहब्बत और यादों की पूरी कहानी
