Snake Facts : मॉनसून का टाइम आते ही आपको सांप दिखने लगते हैं. इस मौसम में ये आपके घर में भी पहुंच जाते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
Snake Facts : बारिश का मौसम आता नहीं है कि कई सारे जीव आपको दिखने लगते हैं. इनमें सांप भी होते हैं. मॉनसून में अक्सर आपने अपने घर में कहते सुना होगा कि इस मौसम में सांप ज्यादा आते हैं और आपको जमून पर सोने के लिए भी मना किया जाता है. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि ये क्यों आपके घर में घूस जाते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं. कई बार घर में सांप आने का कारण हमारे घर में रखी चीजें होती है, जो उन्हें आकर्षित करती हैं. खुले में रखा अनाज और गंदा किचन सांपों को आकर्षित करता है.
खुले में रखा अनाज
आपको बता दें कि कभी-कभी हम दाल, चावल, गेहूं जैसे अनाज को खुले में ही रख देते हैं. उसकी वजह से चूहे और कीड़े-मकोड़े आकर्षित होते हैं और जहां चूहे होते हैं वहां सांपों खुद ही चले आते हैं. इसलिए बारिश के समय में अनाज को ढककर रखें.
गंदगी की वजह से

अगर आपके किचन में या डस्टबिन खुला पड़ा रहता है या ज्यादा गंदगी रहती है तो वहां पर भी चूहों आते हैं जिसकी वजह से सांप आकर्षित होते हैं. चूहा, सांप को बहुत पसंद होता है.
मीट या अंडे की गंध
इसके अलावा मीट, मछली या फिर अंडों की गंध भी जीवों को आकर्षित करते हैं. जो फिर सांपों के लिए भोजन का काम करते हैं. आप अनजाने में उन्हें न्यौता दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Places To Visit With Brothers : रक्षाबंधन पर भाई के साथ बना लें घूमने का प्लान, इन जगहों की कर सकते हैं सैर
