Places To Visit With Brothers : रक्षाबंधन के खास त्योहार पर अगर आप अपने भाई को मिठाइयों और तोहफों से हटकर कुछ देना चाहती हैं तो आप उन्हें ट्रैवल सरप्राइज गिफ्ट कर सकती हैं.
Places To Visit With Brothers : रक्षाबंधन न केवल एक त्योहार है बल्कि ये भाई-बहन के रिश्ते का एक प्यारा सा जश्न है. इस मौके पर आप अपने भाई को मिठाइयों और तोहफों से हटकर अगर आप कुछ देना चाहती हैं तो आप उन्हें ट्रैवल सरप्राइज गिफ्ट कर सकती हैं. आप उनके साथ एक छोटा सा ट्रिप पर जा सकती हैं और साथ मिलकर मस्ती करें. तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस जगह पर घूमने जा सकते हैं.
मनाली

अगर आपके भाई को पहाड़ों से प्यार है तो मनाली एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप दोनों पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप बर्फ का भी मजा लेना चाहते हैं तो आप यहां पहाड़ और खूबसूरत वादियों का मजी लूट सकते हैं.
ऋषिकेश

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां आप घूमने के साथ-साथ शांति का भी मजा ले सकते हैं. यहां की गंगा आरती में शामिल का मजे लेना न भूलें. आप यहां पर भी रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर भरे टास्क कर सकते हैं. यहां पर आप अपने भाई के साथ अच्छा समय बीता सकती हैं.
शिमला

पहाड़ प्रेमियों के लिए शिमला भी एक अच्छी जगह है. यहां की टॉय ट्रेन से लेकर मॉल रोड तक सब कुछ बहुत खूबसूरत है. यहां की बर्फीली हवाएं और हेरिटेज बिल्डिंग्स आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा खास बना देती है.
यह भी पढ़ें: Places To Visit On Long Weekend: बोरिंग लाइफस्टाइल से लें थोड़ा ब्रेक, फैमिली और दोस्तों के साथ इन जगहों पर बिताए समय
