LS-RS Adjourned : मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच में राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR पर चर्चा करने को तैयार नहीं है.
LS-RS Adjourned : मानसून सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर हंगामा मचा दिया है. साथ ही लोकसभा-राज्यसभा में कार्यवाही को स्थगित कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग द्वारा बिहार और अन्य राज्यों में की जा रही वोटबंदी पर चर्चा से इनकार करने के कारण सदन स्थगित कर दिया है. विपक्षी दलों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा कब शुरू हो गई, क्या इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जवाब देंगे.
विपक्ष दोहरा मापदंड अपना रहा : केंद्र
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण करा रहा है और विपक्ष लगातार इसका विरोध भी कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि इसके माध्यम से वोटर्स को मतदाता सूची से अलग करना है. यही वजह है कि विपक्ष संसद में इस पर चर्चा की मांग कर रहा है और भारी विरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, सरकार ने विपक्ष पर एक तरफ बहस की मांग और दूसरी तरफ सदन को बाधित करके दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. इसके अलावा विपक्ष यही मुद्दे राज्यसभा में भी उठा रहा है जिसके चलते राज्यसभा को भी स्थगित कर दिया गया.
ट्रंप के बयान पर मोदी देंगे जवाब?
इसी बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा, क्योंकि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार और अन्य राज्यों में की जा रही वोटबंदी पर चर्चा से इनकार दिया. साथ ही मोदी सरकार भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि पहलगाम-ऑपेरशन सिंदूर पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा कब शुरू होगी. साथ ही क्या इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई से शुरू होकर तीन दिनों तक पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों निशाना बनाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया.
यह भी पढ़ें- धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज! उपराष्ट्रपति पद के लिए जल्द होंगे चुनाव, संविधान में स्पष्ट निर्देश
