Female Action Movies: आज आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जिनमें हीरोइन ही हीरो है. ये फिल्में साबित करती हैं कि लड़कियां अगर ठान लें, तो कुछ भी कर सकती हैं.
22 July, 2025
Female Action Movies:जब स्क्रीन पर धुएं के गुबार के बीच बंदूकें चलाते, तलवारें लहराते और स्लो मोशन में चलते हुए हीरो छाए हों, तो हीरोइन के करने के लिए कुछ खास काम नहीं होता. सालों से फिल्मों में हीरो ही एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, अब फीमेल कैरेक्टर्स को लेकर भी अच्छी फिल्में बनने लगी हैं. यही वजह है कि फीमेल सेंट्रिक एक्शन फिल्में ताज़ा हवा के झोंके की तरह लगती हैं. बॉलीवुड में फीमेल एक्शन लीड फिल्में अभी भी कम ही हैं, लेकिन जो कहानियां बनी हैं वो काफी इंस्पायरिंग हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 शानदार फीमेल सेंट्रिक एक्शन फिल्में लाए हैं. इन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि हमारी हीरोइनें भी हीरो से कम हैं के!

नाम शबाना
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म नाम शबाना साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया था. अक्षय कुमार की ‘बेबी’ फिल्म की प्रीक्वल मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया. इसकी कहानी शबाना नाम की एक सिंपल लड़की पर बेस्ड है जो मुंबई में रहती है. शबाना अपने बॉयफ्रेंड के मर्डर का बदला लेने के लिए खुफिया एजेंट बन जाती है.

मर्दानी
साल 2014 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी भी इस लिस्ट का हिस्सा है. फिल्म में रानी ने क्राइम ब्रांच ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में जान डाल दी. ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ उनकी लड़ाई, जज्बा और रणनीति आपको एंड तक स्क्रीन से बांधे रखेगी. मर्दानी 2 को भी लोगों ने काफी प्यार दिया. अब फैन्स फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara के क्लाइमैक्स में क्या वाणी की होती है मौत? जानिए जेनरेशन Z की मोहब्बत और यादों की पूरी कहानी

NH10
अनुष्का शर्मा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक NH10 साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में दीप्ति नवल, दर्शन कुमार, नवदीप सिंह और नील भूपलम जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी एक कपल पर है जो छुट्टी पर जाता है. लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा होता है कि उनकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है. अनुष्का ने फिल्म में जबरदस्त काम किया है.

राज़ी
आलिया भट्ट की फिल्म राजी साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक जासूस का रोल किया था. पाकिस्तान में शादी करके एक रॉ एजेंट बनना और अपनी जान जोखिम में डालकर भारत को इंफॉर्मेशन देने का काम, आलिया ने बहुत अच्छी तरह से किया. राजी आलिया के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है.

जय गंगाजल
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल भी इस लिस्ट का हिस्सा है. उन्होंने फिल्मों में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर आभा माथुर का रोल निभाया है. ये कहानी करप्ट पॉलिटिशियन, अंडरवर्ल्ड और सिस्टम की है. आप इस फिल्म को भी अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः दिमाग हिला देंगी ये 5 बॉलीवुड साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स, आप भी हो जाइए तैयार जबरदस्त ट्विस्ट्स एंड टर्न्स के लिए
