अपना चौथा वनडे खेल रही क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर छह विकेट जबकि बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 68 रन देकर दो विकेट लिए.
India vs England Cricket Match: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतकीय पारी खेली. मैच में युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने छह विकेट चटकाए. भारतीय महिला टीम ने दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल से तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने यह मैच 13 रनों से जीता. हरमनप्रीत की 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी और जेमिमा रोड्रिग्स (50) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 318 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. मंगलवार को खेले गए इस मैच में इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 305 रन पर आउट कर दिया. अपना चौथा वनडे खेल रही क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर छह विकेट जबकि बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 68 रन देकर दो विकेट लिए.
हरमनप्रीत का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 98 और एम्मा लैंब ने 68 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की. यह सीरीज का अंतिम मैच था. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया. उसने इससे पहले पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भी 3-2 से जीती थी. हरमनप्रीत पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने श्रृंखला के निर्णायक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और वनडे में अपना सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने महिला वनडे में 4000 रन भी पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े. मालूम हो कि सितंबर 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था. हरमनप्रीत ने उस मैच में भी शतक लगाकर आक्रामक पारी खेली थी.
रिचा घोष ने बनाए नाबाद 38 रन
भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे. भारतीय टीम को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे. भारतीय उप-कप्तान मंधाना पांच चौके लगाकर भारत को जीत के करीब ले आईं. लेकिन 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की शॉर्ट और बाहर की ओर जाती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर सोफिया डंकले को कैच दे बैठीं.
मंधाना ने 54 गेंद पर ठोके 45 रन
हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन की पारी खेली. इससे पहले प्रतीका 13वें ओवर में पवेलियन लौटीं जब चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स ने उनका कैच लपका.जेमिमा शुरुआत से ही आक्रामक नजर आईं. उन्होंने 41वें ओवर में लगातार तीन चौके मारे.
ये भी पढ़ेंः ‘या तो सब झोंक दो या फिर आराम ही करो’, इरफान पठान की इनस्विंग से बुमराह हुए गुमराह
