तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उपराष्ट्रपति के लिए ओबीसी नेता बंडारू दत्तात्रेय का नाम सुझाया है. सीएम रेड्डी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है.
Revanth Reddy on Bandaru Dattatreya: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका हर देशवासी जवाब चाहता है. राजनीतिक गलियारों में यूं तो कई नामों पर कयासों का दौर जारी है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल और तेलंगाना के ओबीसी नेता बंडारू दत्तात्रेय को भारत का उपराष्ट्रपति बनाने की मांग कर दी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि यह पद तेलंगाना को दिया जाना चाहिए क्योंकि तेलुगु देश में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और मूल भाषियों के साथ न्याय होना चाहिए. इस बीच, उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया.
‘तेलंगाना अपने हक का हकदार है’
सीएम रेड्डी ने कहा, “अगला उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए. तेलंगाना अपने हक का हकदार है. आप तेलंगाना के लोगों के साथ इतना अन्याय नहीं कर सकते. हिंदी के बाद तेलुगु भारत में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, और उसके बाद बंगाली आती है. हमारे लोगों के साथ अन्याय हुआ है. मैंने एनडीए सरकार से बंडारू दत्तात्रेय को भारत का अगला उपराष्ट्रपति नियुक्त करने की मांग की है.” कांग्रेस नेता ने मीडिया से कहा, “अगर दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बना दिया जाता है, तो आपके कुछ पाप क्षमा हो जाएंगे.”
बंडारू दत्तात्रेय का राजनीतिक सफर
बंडारू दत्तात्रेय 2019-2021 के दौरान हरियाणा के राज्यपाल थे. जुलाई 2021 में उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया और इसी साल 21 जुलाई को उन्होंने यह पद छोड़ दिया. रेड्डी ने कहा कि उन्होंने दत्तात्रेय का नाम इसलिए प्रस्तावित किया क्योंकि आजकल ओबीसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है और ओबीसी समुदाय से आने वाले दत्तात्रेय को राज्यपाल पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि बंदी संजय को तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने इन दोनों नेताओं को तेलुगु ओबीसी का प्रमुख चेहरा बताया था. रेड्डी ने कहा, “उन्होंने एक तेलुगु भाषी व्यक्ति को दिल्ली से वापस घर भेज दिया (पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का जिक्र करते हुए). रेड्डी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “इसके बाद उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय को राज्यपाल पद से हटा दिया और फिर बांदी संजय को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया.” ये पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस दत्तात्रेय की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा, “मैं बंडारू दत्तात्रेय की मदद करने की कोशिश करूंगा और अपने नेतृत्व से भी उनका समर्थन करने का अनुरोध करूंगा, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस पर फैसला लेगा.” रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि जब तक एनडीए सरकार सत्ता में है, देश खतरे में है और इसे हटाना होगा.
ये भी पढ़ें- आप तो ऐसे न थे, केजरीवाल अब कांग्रेस को ही बताने लगे ‘B’ टीम, गुजरात पहुंचकर लगाए कई आरोप
