SBI PO Prelims Admit Card 2025: एसबीआई पीओ की भर्ती का एडमिट जारी हो गया है. इसी बीच स्टूडेंट के बीच में थोड़ी-सी आशंका है कि कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, तो आप भी इस आर्टिकल जरूर इसे पढ़ें.
SBI PO Prelims Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कलेक्ट करने के बाद SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके डाउनलोड करें. एसबीआई की तरफ से जारी किया गया नोटिस में बैंक पीओ प्रीलिम्स परीक्षाएं 2,4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली है. बैंक पीओ की भर्ती निकलने के दौरान 541 पदों पर फॉर्म के लिए आवेदन किया गया था, जिनमें 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग पद शामिल है.
कैसा होगा एसबीआई पीओ का पैटर्न
एसबीआई पीओ की शुरुआती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों का पेपर आता है. इसमें इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और रिजनिंग से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं. साथ ही इस दौरान परीक्षा को पूरा करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाता है. इस बात का ध्यान रहे कि प्रत्येक सवाल पर एक अंक दिया जाता है और निगेटिव मार्किंग में एक-चौथाई अंक काट भी लिया जाता है. इसके अलावा मेन्स एग्जाम में वहीं अभ्यर्थी शामिल होते हैं जो प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर लेंगे. साथ ही प्रीमिम्स की परीक्षा पास होने के बाद रिजल्ट अगस्त के लास्ट में आएगा या फिर सितंबर की शुरुआत में आ सकता है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- अभ्यर्थी सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर विजिट करें.
- फिर होमपेज पर SBI PO 2025 सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर SBI PO सेक्शन के अंतर्गत ‘एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2025’ लिंक पर क्लिक करें आगे बढ़ें.
- साथ ही अब लॉगिन पेज पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड फिल करें.
- रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो कर जाएगा.
- एडमिट कार्ड दिखने के बाद इसका पीडीएफ बनाने के बाद प्रिंटआउट के लिए कमांड दे दें.
एग्जाम सेंटर पर डॉक्यूमेंट लेकर जाएं
दूसरी तरफ इस बात का ध्यान रखें को एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, इसको ध्यान में रखते हुए मोबाइल और कोई दूसरा डिवाइस न लेकर जाए. इसके अलावा एडमिट कार्ड में जो आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उन्हें जरूर एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं. एग्जाम के दौरान मुख्य रूप से आपका आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो मांगे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- करियर बदलने से पहले जरूर करें ये काम, जानिए क्या कहती है एक्सपर्ट्स की ‘टू-डू लिस्ट’
