OTT Ban: सरकार द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर की गई यह सख्त कार्रवाई भारतीय डिजिटल मीडिया के लिए चेतावनी है कि अश्लीलता और नियमों की अवहेलना अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसको लेकर एकता कपूर ने भी दे दिया अपना बयान.
OTT Ban: भारत सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें ULLU, ALTT और Desiflix जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद एकता कपूर ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों ने साल 2021 में ही इस प्लेटफॉर्म से नाता तोड़ लिया था.
ALTT को लेकर एकता ने दिया स्पष्टीकरण
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि ALTT को सरकार द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट किया जाता है कि मैं और मेरी मां शोभा कपूर का ALTT से कोई जुड़ाव नहीं है. हमने जून 2021 में ही ALTT से नाता तोड़ लिया था.”
ALTT अब Balaji Telefilms का हिस्सा
एकता कपूर के मुताबिक, BALAJI Telefilms Ltd., जो NSE और BSE में सूचीबद्ध कंपनी है, अब ALTT को ऑपरेट करती है. ALT Digital Media Entertainment Ltd., जो पहले BALAJI की सहायक कंपनी थी, का पूर्ण विलय 20 जून 2025 को NCLT की स्वीकृति के बाद हुआ है. उन्होंने कहा कि BALAJI एक पेशेवर रूप से संचालित संस्था है और यह सभी कानूनी नियमों का पालन करती है.

सरकार ने किए 25 ओटीटी ऐप्स
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन 25 ओटीटी ऐप्स को अश्लील, अशोभनीय और कई बार अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप में ब्लॉक करने का आदेश दिया. इसमें ULLU, ALTT, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Jalva App, ShowHit और MoodX जैसे ऐप्स शामिल हैं. इस कार्रवाई से भारत के डिजिटल कंटेंट स्पेस में सेंसरशिप और गुणवत्ता की बहस एक बार फिर गर्म हो गई है.
इनके सुझावों के बाद लिया गया फैसला
मंत्रालय ने यह कदम विभिन्न सरकारी एजेंसियों, गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, तथा कानून मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद उठाया. इसके अलावा FICCI और CII जैसे उद्योग संघों और विषय विशेषज्ञों से भी राय ली गई, जिनका ध्यान विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के अधिकारों पर केंद्रित था.
इन नियमों के तहत की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई के अंतर्गत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और आईटी नियम 2021 के तहत मध्यस्थों को औपचारिक नोटिस जारी कर इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट्स और ऐप्स को आम लोगों की पहुंच से बाहर करने का आदेश दिया गया है. सरकार का उद्देश्य इंटरनेट पर फैल रहे आपत्तिजनक और सामाजिक रूप से हानिकारक कंटेंट को नियंत्रित करना है.
सरकार द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर की गई यह सख्त कार्रवाई भारतीय डिजिटल मीडिया के लिए चेतावनी है कि अश्लीलता और नियमों की अवहेलना अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एकता कपूर ने समय पर बयान जारी कर खुद को विवाद से अलग कर लिया है और स्पष्ट किया है कि ALTT से उनका कोई वर्तमान संबंध नहीं है. यह प्रकरण एक बार फिर इस बात पर ज़ोर देता है कि डिजिटल स्पेस में जिम्मेदारी और कंटेंट की गुणवत्ता कितनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Harry Potter सीरीज़ के साथ जल्द शुरू होगा जादुई दुनिया का सुहाना सफर, नई कास्ट के साथ हुई 10 साल की प्लानिंग
