पीयूष गोयल ने दावा किया कि यूपीए सरकार ने भारतीय बाजारों को इस तरह से खोला कि देश को नुकसान पहुंचा.कहा कि मेरा मानना है कि यह एफटीए भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा संदेश है.
New Delhi: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ने वाला करार दिया. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे किसानों, युवाओं, एमएसएमई क्षेत्र और उद्योग सहित भारत के हर वर्ग को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इससे भारत अपने 99 प्रतिशत निर्यात को ब्रिटेन को शुल्क मुक्त भेजने में सक्षम हो जाएगा. भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), जिसे व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भी कहा जाता है, पर पीयूष गोयल और उनके समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए.
मंत्री ने समझौते को बताया गेम चेंजर
यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एफटीए पर हस्ताक्षर करने में भारत की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया. पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक गेम-चेंजर समझौता है. उन्होंने कहा कि यह भारत के किसानों, भारतीय उद्योग, एमएसएमई क्षेत्र, श्रमिकों, युवाओं और मछुआरों के लिए अपार अवसर लाएगा. मंत्री गोयल ने जोर देकर कहा कि कृषि और इथेनॉल जैसी संवेदनशील वस्तुओं की रक्षा करते हुए भारत की शर्तों पर यूके के साथ विश्वासपूर्वक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. कांग्रेस पर एक स्पष्ट कटाक्ष में पीयूष गोयल ने दावा किया कि यूपीए शासन के दौरान कई उदाहरणों में यूपीए सरकार ने भारतीय बाजारों को इस तरह से खोला कि यूपीए ने देश को नुकसान पहुंचाया.
रोजगार के खुलेंगे अवसर
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एफटीए भारत की भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत बड़ा संदेश देता है. मंत्री पीय़ूष गोयल ने कहा कि हम सभी आने वाले वर्षों में इसके तहत भारत को मिलने वाले लाभों को देखेंगे. उन्होंने भारतीय उद्योग से अपील की कि वे समझौते का अध्ययन करें और फुटवियर, चमड़ा, खिलौने, फार्मास्यूटिकल्स, रत्न एवं आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण और सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाजार तलाशना शुरू करें. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह समझौता भारत के किसानों, भारतीय उद्योगों, एमएसएमई क्षेत्र, श्रमिकों, युवाओं और मछुआरों के लिए अपार अवसर लाएगा. इस समझौते से देश और युवाओं को भी काफी लाभ होगा. सभी वर्गों के लिए व्यापार और रोजगार के अवसर खुलेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी से मिलने के बाद मुइज्जू का बदला मन! कहा- कूटनीति से परे हैं भारत-मालदीव के संबंध
